गाजियाबाद. जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या लगतार बढ़ रही है. अभी तक कुल मरीजों की संख्या 500 से पार कर गयी है. जिले में 25 से अधिक इलाकों में डेंगू का प्रकोप अधिक देखने को मिल रहा है. इसमें शहरी और ग्रामीण इलाके शामिल है. गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग डेंगू के बचाव के लिए अभियान चला रहा है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में डेंगू के 25 नए मरीज मिले हैं. इस तरह कुल मरीजों की की संख्या 530 पहुंच गयी है. इसके अलावा मलेरिया के आठ और स्वाइन फ्लू के अब तक 95 केस मिल चुके हैं. यशोदा अस्पताल में भर्ती एक महिला को डेंगू के साथ ब्लैक फंगस भी हो गया थाा, िजसे गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया है. महिला मरीज बुलंदशहर के गांव मोहनपुर की रहने वाली है.जिला सर्विलांस अधिकारी डा. आरके गुप्ता के अनुसार महिला मरीज के बारे में जांच कराई जाएगी. नगर निगम और नगर पालिका स्तर से फागिंग का रोस्टर अभी तक जारी नहीं किया गया. इस वजह से भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है.
इन इलाकों में अधिक प्रकोप
कौशांबी, वैशाली सेक्टर 3 व 4, इंदिरापुरम न्यायखंड व शक्तिखंड, क्रासिंग रिपब्लिक,भीमनगर, वैशाली सेक्टर-2 व 4, हरसांव, रिजर्व पुलिस लाइन, शास्त्रीनगर, गोविंदपुरम ब्लाक सी व डी, संजयनगर सेक्टर-23, मानसी विहार राजनगर एक्सटेंशन, पंचवटी, नेहरूनगर, कृष्णानगर, राजेंद्रनगर, शालीमार गार्डन, गरिमा गार्डन, अशोक वाटिका, करहेड़ा, अर्थला, प्रतापविहार, मिर्जापुर,खोड़ा, कड़कड़ माडल, प्रहलादगढ़ी, झंड़ापुर, घूकना, सिहानी,पटेलनगर, सेवानगर, कैलाभट्टा, लालकुआं, मेवला भट्टी, अगरौला, मीरपुर हिंदू, नवादा, अलीपुर,खानपुर, मंडोला, मानकी, दौसा बंजारपुर,जलालाबाद ,इकला, इनायतपुर,नंगला, अटौर, मोहनपुर, मथुरापुर, कलछीना, नंगलाबेर, त्यौड़ी, नाहली, अतरौली, डिडौली, मनौली, भदौली,सुराना.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Dengue, Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : November 03, 2022, 22:23 IST
Source link

After Operation Sindoor, terror groups JeM, Hizbul shift bases from PoK to Khyber Pakhtunkhwa: Intel sources
JeM, JUI conduct public recruitment drive in Khyber PakhtunkhwaUnder Operation Sindoor, India destroyed several terror hubs in Bahawalpur,…