गाजियाबाद में बारिश और बह गया सिस्टम… एक के बाद एक बेसमेंट में समाईं 4 गाड़ियां, कहीं घुटनों तक भरा पानी, नगर निगम के ‘वॉटरप्रूफ’ वादे फेल

admin

पहले केरल में लैंडिंग, फिर कैलिफोर्निया में क्रैश, जानिए क्या है F-35 जेट?

Last Updated:July 31, 2025, 10:18 ISTRain Alert News in Ghaziabad : मानसून का सीजन चल रहा है और जगह-जगह जलभराव होना आम है. इससे आम लोगों को हालांकि काफी दिक्कत होती है. अब गाजियाबाद से डरावनी तस्वीरें सामने आई हैं. यहां एक बेसमेंट की मिट्टी ढहने स…और पढ़ेंगाजियाबाद में बारिश के बाद बड़ा हादसा.गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हो रही बारिश आजकल आमजन के लिए सिरदर्दी बन गई है. कभी किसी की कार डूब जाती है तो कभी किसी बिल्डिंग की बेसमेंट की मिट्टी. जी हां, यहां के क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र स्थित अंसल सुशांत एक्वापोलिस में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां खोदे गए बेसमेंट की मिट्टी बारिश के कारण धंस गई, जिससे सड़क किनारे खड़ी चार गाड़ियां अचानक नीचे बेसमेंट में जा गिरीं. हादसे में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. स्थानीय लोगों और मशीनों की मदद से राहत कार्य चलाया गया और गाड़ियां बाहर निकाली गईं. हादसे के बाद लोगों में डर का माहौल है. नगर निगम और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और मामले की जांच जारी है.

शहर के अन्य इलाकों में भी यही स्थिति
गाजियाबाद के अन्य इलाकों से भी जलभराव और लापरवाही की ऐसी ही तस्वीरें सामने आ रही हैं. नगर निगम की तरफ से हर साल मानसून से पहले सफाई और व्यवस्था के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन सच्चाई पहली ही बारिश में सामने आ जाती है. लोगों की सुरक्षा और सुविधाओं को नजरअंदाज कर सिर्फ दिखावे की योजनाएं बनाना अब भारी पड़ रहा है.

पति से कहा- सुनो नागपंचमी मनाने चलोगे, बोला- हां चलो बाबू, घर पहुंचते ही पत्नी ने बदल लिया मूड, लगा जोर-जोर से रोने

करोड़ों के मेंटेनेंस का क्या फायदा?कविनगर स्थित एक निजी सोसाइटी में जलनिकासी की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. घुटनों तक पानी भरे परिसर में लोग आवाजाही को मजबूर हैं. सोसाइटी के मुख्य गेट पर कई वाहन पानी में फंसे हैं. यहां न तो नगर निगम का कोई कर्मचारी नजर आया, न ही सोसाइटी की मेंटेनेंस टीम. सवाल उठता है कि हर साल मेंटेनेंस के नाम पर लाखों रुपये वसूलने वाली सोसाइटियों और नालों की सफाई के नाम पर करोड़ों खर्च करने वाले नगर निगम की तैयारियां आखिर कहां हैं? हालात से परेशान लोग अब सोशल मीडिया के जरिए प्रशासन को घेर रहे हैं.

गौरतलब है, हाल ही में हुई तेज बारिश ने नगर निगम और एक कारोबारी के बीच ऐसा विवाद शुरू करवा दिया कि खत्म ही नहीं हो रहा. दरअसल, साहिबाबाद से वसुंधरा की ओर जा रहे कारोबारी की मर्सिडीज कार जलभराव में फंसकर बंद हो गई थी. कार को ठीक कराने में लगभग 5 लाख रुपये का खर्च आया था. इस नुकसान के बाद कारोबारी अमित किशोर ने नगर निगम को लीगल नोटिस भेजा और जलभराव के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए मुआवजे की मांग की थी. मामला यहीं नहीं थमा. नगर निगम ने इस मामले में सफाई देते हुए उल्टा कारोबारी पर ही सवाल खड़े कर दिए थे. यहां तक कि शख्स को पेशेवर शिकायतकर्ता तक बता दिया था.

साथ ही नगर निगम ने यह भी बताया था कि उसने कितना कुछ काम किया है. कहा कि रिकॉर्ड बारिश के बावजूद समय पर नालों की सफाई, ड्रोन से मॉनिटरिंग और पंप सेट की व्यवस्था की गई थी. निगम का कहना था कि शहर में अन्य कोई ऐसा मामला सामने नहीं आया. मगर, अब सामने आई तस्वीरों से साफ है कि गाजियाबाद का कैसे ख्याल रखा जा रहा है.Location :Ghaziabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshगाजियाबाद में बारिश और बह गया सिस्टम… बेसमेंट में समाईं 4 गाड़ियां

Source link