Uttar Pradesh

गाजियाबाद में बड़ा हादसा, सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 लोगों की मौत



गाजियाबाद. जिले के मसूरी क्षेत्र के कुशालिया गांव के पास बड़ा हादसा हो गया. यहां पर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर एक कार सड़क किनारे खड़े एक अन्य ट्रक में जा घुसी. हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई, वहीं 10 साल की एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार कार सवार परिवार हरिद्वार से रोहतक की तरफ जा रहा था. मृतकों की पहचान तेजपाल, उसकी पत्नी बबली, सुमित और यगित के तौर पर हुई है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतकों के परिजन से संपर्क किया गया है.
तेज रफ्तार बनी कारणवहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार काफी तेज थी और इस दौरान अचानक जोरदार धमाका हुआ. गाड़ी ट्रक के नीचे पूरी तरह से फंस गई थी. लोगों के अनुसार तीन घायलों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. वहीं ये माना जा रहा है कि कार चालक को नींद आ जाने के चलते ये हादसा हुआ. क्योंकि ट्रक सड़क के बिल्कुल किनारे में था और कार सीधे आकर उससे टकरा गई. ऐसे में ये प्रतीत हो रहा है कि कार चालक को झपकी आने के चलते ये हादसा हुआ.
वहीं मौक पर पहुंची पुलिस को घायलों को कार से बाहर निकालने के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. कार पूरी तरह से फंस चुकी थी. स्‍थानीय लोगों की मदद से कार में से किसी तरह घायलों को निकाला गया लेकिन तब तक चार लोगों की मौत हो चुकी थी. वहीं एक दस साल की मासूम की हालत गंभीर थी जिसे तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है हालांकि चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत नाजुक है और उसको कई अंदरूनी चोटें आई हैं. वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतकों के गांव में शोक छा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Accident, Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : August 18, 2022, 20:20 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top