Uttar Pradesh

गाजियाबाद में अपना घर या दुकान पाने का सुनहरा मौका, GDA करने जा रहा है 56 प्राइम प्लॉट्स की नीलामी

Last Updated:January 17, 2026, 18:19 ISTGhaziabad Property Auction: गाजियाबाद में प्रॉपर्टी में निवेश या खरीदारी की योजना बना रहे लोगों के लिए एक बड़ा मौका. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण अपनी अलग-अलग योजनाओं में खाली पड़ी संपत्तियों को नीलामी के जरिए उपलब्ध कराने जा रहा है. ऑनलाइन पंजीकरण के बाद तय तारीख को बोली में हिस्सा लेकर निवेशक और खरीदार अपनी जरूरत के मुताबिक संपत्ति हासिल कर सकते हैं.गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में निवेश या प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए आने वाले दिन खास हो सकते हैं. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने अपनी विभिन्न योजनाओं में खाली पड़ी संपत्तियों को नीलामी के जरिए उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. इस प्रक्रिया के तहत लोग ऑनलाइन आवेदन कर तय तारीख को बोली में हिस्सा ले सकेंगे.

इस बार प्राधिकरण की नीलामी में केवल कमर्शियल ही नहीं बल्कि रिहायशी, ग्रुप हाउसिंग, दुकानों और होटल से जुड़े प्लॉट भी शामिल किए गए हैं. कुल मिलाकर अलग-अलग योजनाओं में 56 खाली प्लॉट बोली के लिए रखे गए हैं, जिससे खरीदारों के पास कई विकल्प होंगे.

56 प्लॉट नीलामी में शामिलनीलामी में शामिल प्लॉटों में 27 कमर्शियल, आठ ग्रुप हाउसिंग, पांच रिहायशी, पांच दुकान से जुड़े प्लॉट और एक होटल के लिए निर्धारित प्लॉट शामिल हैं. इसके अलावा शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को देखते हुए स्कूल, अस्पताल, नर्सिंग होम, हेल्थ सेंटर और डिस्पेंसरी के लिए आरक्षित 10 प्लॉट भी बोली प्रक्रिया का हिस्सा होंगे.

कहां-कहां उपलब्ध है प्लॉट अतिरिक्त सचिव प्रदीप कुमार सिंह के मुताबिक इंद्रप्रस्थ योजना के पॉकेट-H में 16 कमर्शियल प्लॉट खाली हैं. कोयल एन्क्लेव और इंद्रप्रस्थ योजना में ग्रुप हाउसिंग के प्लॉट उपलब्ध हैं. कौशांबी योजना में तीन रिहायशी प्लॉट हैं. कर्पूरी पुरम योजना में एक होटल के लिए प्लॉट रखा गया है, जबकि शास्त्री नगर की बागवाली कॉलोनी सेक्टर-16 में दो रिहायशी प्लॉट नीलामी में शामिल किए गए हैं. अंबेडकर रोड स्थित डिस्ट्रिक्ट सेंटर में 11 कमर्शियल प्लॉट भी बोली के जरिए आवंटित किए जाएंगे.

दुकानें और कियोस्क भी नीलामी में शामिल इसके अलावा यूपी बॉर्डर के पॉकेट-A में स्थित पांच दुकानों को भी नीलामी में शामिल किया गया है. आरडीसी क्षेत्र के वाहन-मुक्त जोन में बने 10 कियोस्क को भी एक बार फिर नीलामी के जरिए देने की तैयारी है. ये कियोस्क पहले कई बार नीलामी में रखे गए थे, लेकिन लीज पर नहीं जा सके. अब इन्हें तीन साल की लीज अवधि के लिए फिर से बोली में रखा गया है.

23 जनवरी को होगी नीलामी इस नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने के लिए इच्छुक लोगों को पहले ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 20 जनवरी तय की गई है. पंजीकरण कराने वाले आवेदक 23 जनवरी को हिंदी भवन ऑडिटोरियम में होने वाली नीलामी में पहुंचकर अपनी पसंद की संपत्ति के लिए बोली लगा सकेंगे.About the AuthorSeema Nathसीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही लोकल 18 (नेटवर्क18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News18 (नेटवर्क18) के साथ जुड़ी हूं, जहां मै…और पढ़ेंLocation :Ghaziabad,Uttar PradeshFirst Published :January 17, 2026, 18:19 ISThomeuttar-pradeshगाजियाबाद में अपना घर या दुकान पाने का सुनहरा मौका, GDA करने जा रहा है नीलामी

Source link

You Missed

Scroll to Top