गाजियाबाद. प्रशासन ने जिले में आरटीई के तहत निशुल्‍क दाखिला न देने वाले स्‍कूलों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के आदेश दिए है. गाजियाबाद के डीएम राकेश कुमार सिंह की अध्‍यक्षता में आज महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में आरटीई के तहत होने वाले नि:शुल्क दाखिलों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई. जिसमें स्‍कूलों की मान्‍यता रद्द करने के आदेश दिए गए हैं.

डीएम ने कहा कि आरटीई के तहत एससी/एसटी के विद्यार्थियों का दाखिले न करने वाले स्कूलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाये. आवेदकों द्वारा यदि फर्जी दस्तावेज जमा कराये गये हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाये और फर्जी दस्तावेज जारीकर्ता अधिकारी/तहसीलदार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. आगे से कोई भी आवेदक अपने वार्ड के स्कूल का नाम ही भरे वार्ड से बाहर के स्कूल का नाम ना भरे, इस संबंध में भी आदेश दिया गया.
.FIRST PUBLISHED : September 22, 2023, 17:09 IST



Source link