Uttar Pradesh

गाजियाबाद के 80 हजार परिवारों को 50 रुपए में मिलेगा बिजली कनेक्शन, जानें कैसे करें अप्लाई?



विशाल झा/गाज़ियाबाद : देश में बिजली चोरी की समस्या आम बात है. बिजली कंपनियों के सामने इस समस्या से निजात पाना बड़ी चुनौती है. हर उपाय के बाद भी बिजली चोरी बदस्तूर जारी है. इसे कटियाबाजी कहते हैं जो बिहार-यूपी में आम बात है. बिजली कनेक्शन महंगा होने के कारण कई लोग चोरी से बिजली कनेक्शन जोड़कर अपना काम चलाते है. यह पूरी तरीके से गैरकानूनी है और इसके लिए सजा का भी प्रावधान है. लेकिन अब इस तरीके के सभी लोगों के लिए एक राहत वाली खबर है. दरअसल, दिल्ली से सटे गाजियाबाद के 80 हजार परिवारों को अब सिर्फ 50 रुपए में बिजली कनेक्शन मिल जाएगा.

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत यह सुविधा लोगों को दी जा रही है. सभी लाभार्थी सिक्योरिटी डिपॉजिट की राशि किश्तों में जमा करा सकते है. गाजियाबाद में इच्छुक लोगों को बिजली कनेक्शन देने के लिए जिले को 3 जोन में बांटा गया है. जिसमें उपभोक्ता की संख्या करीब 10 लाख 69 हजार के पास है. आंकड़ों के मुताबिक, हर महीने 8 से 10 हजार लोग अपनी इच्छा अनुसार बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करते हैं. जिसमें 2 किलोवाट के कनेक्शन के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट में दूसरे प्रकार के शुल्क जोड़ने के बाद उपभोक्ता को चार से 5 हजार का खर्चा पड़ता है.

50 रुपए में मिलेगा बिजली कनेक्शनगाजियाबाद जिले में ऐसे बहुत सारे उपभोक्ता है जो बिजली कनेक्शन लेना तो चाहते हैं लेकिन सिक्योरिटी डिपॉजिट के कारण ऐसा करने में असमर्थ है. इस वर्ग के लोगों को बिजली कनेक्शन से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सहज हर घर बिजली योजना में सहायता प्रदान करने की भी व्यवस्था की है. इस योजना के तहत गरीब तबके के परिवार को सिर्फ 50 रुपए में बिजली कनेक्शन मुहैया कराया जाएगा. इसके लिए आवेदन करने वाले को बस अपना आय प्रमाण पत्र देना होगा.कनेक्शन मिलने के बाद लाभार्थी सिक्योरिटी डिपॉजिट की राशि किश्तों में जमा करा सकते हैं.

बिजली चोरी की घटना भी होगी कमइस योजना से शहर में बिजली चोरी रोकना काफी आसान हो जाएगा. अधिकारियों के मुताबिक. कटिया मारकर बिजली चोरी की घटनाएं मलिन बस्तियों में अधिक होती है. वहां रहने वाले लोग आर्थिक कारण से एक साथ सिक्योरिटी डिपॉजिट नहीं जमा कर पाते हैं.
.Tags: Ghaziabad News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : February 19, 2024, 22:53 IST



Source link

You Missed

Rahul Gandhi trying to create anarchy by demanding reservation in defence forces: Rajnath Singh
Top StoriesNov 5, 2025

राहुल गांधी द्वारा रक्षा बलों में आरक्षण की मांग करके अन्याय फैलाने की कोशिश कर रहे हैं: राजनाथ सिंह

भारतीय सेना की सराहना करते हुए, सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को रोका नहीं गया है, बल्कि…

Bhangar man’s suicide adds to what TMC says are eight deaths linked to SIR fears in West Bengal
Top StoriesNov 5, 2025

भंगार के एक व्यक्ति की आत्महत्या पश्चिम बंगाल में SIR के डर से जुड़े आठ मौतों की सूची में शामिल हो गई है जिस पर TMC ने दावा किया है।

पश्चिम बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में दो लोगों की मौत हो गई है, जिसका…

Scroll to Top