Last Updated:January 16, 2026, 09:48 ISTGhaziabad Traffic News: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (DME) पर सैन विहार एग्जिट के पास चौड़ीकरण का काम शुरू होने से अगले 60 दिनों तक ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. NHAI ने निर्माण के चलते कुछ लेन्स को ब्लॉक किया है, जिससे पीक ऑवर्स में जाम लग सकता है. ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग और डायवर्जन प्लान जारी किया है. जाम से बचने के लिए यात्री पुराने NH-9 या सर्विस रोड का इस्तेमाल करें. पूरी खबर और रूट मैप यहां देखें.फोटो-AIGhaziabad Traffic News: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (DME) पर रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने एक्सप्रेसवे के एग्जिट को चौड़ा करने का काम शुरू कर दिया है. सैन विहार के सामने एग्जिट बनने के बाद से ही DME और NH-9 पर लगातार जाम की स्थिति बन रही थी, जिसे दूर करने के लिए अब बुनियादी ढांचे में सुधार किया जा रहा है. NHAI के मुताबिक, यह निर्माण कार्य अगले 60 दिनों तक चलेगा, जिसके दौरान यात्रियों को पीक ऑवर्स में भारी जाम का सामना करना पड़ सकता है.
क्यों हो रहा है निर्माण और क्या आएगी दिक्कत?दरअसल, पूर्व में सैन विहार के सामने केवल एक लेन का एग्जिट बनाया गया था, जिसकी वजह से वाहनों का दबाव बढ़ने पर ट्रैफिक रेंगने लगता था. अब इसे चौड़ा करने का फैसला लिया गया है. निर्माण कार्य के लिए भारी मशीनरी सड़क पर उतारी गई है और सुरक्षा के लिहाज से सड़क का एक बड़ा हिस्सा बैरिकेडिंग करके बंद कर दिया गया है. इस कारण एक्सप्रेसवे की कुछ लेन्स ब्लॉक रहेंगी, जिससे ट्रैफिक की रफ्तार धीमी होना तय है.
ट्रैफिक पुलिस और NHAI का साझा डायवर्जन प्लानजाम की समस्या से निपटने के लिए NHAI और स्थानीय ट्रैफिक पुलिस ने मिलकर एक विस्तृत डायवर्जन प्लान तैयार किया है. अधिकारियों का कहना है कि अगले दो-तीन दिनों में जगह-जगह साइन बोर्ड लगाए जाएंगे ताकि चालकों को पता चल सके कि आगे काम चल रहा है. इसके अलावा, निर्माण स्थल के पास अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी ताकि कोई भी वाहन बीच सड़क पर न फंसे.
भारी वाहनों के लिए विशेष निर्देश
ट्रैफिक पुलिस के संभावित प्लान के अनुसार, भारी वाहनों (ट्रकों और कमर्शियल गाड़ियों) को पीक ऑवर्स के दौरान एक्सप्रेसवे के बजाय पुराने NH-9 की सर्विस लेन पर डायवर्ट किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त, नोएडा और गाजियाबाद के आंतरिक रास्तों का उपयोग करने की सलाह भी दी जा सकती है.
जाम से बचने के लिए अपनाएं ये वैकल्पिक मार्ग
दिल्ली से मेरठ/हापुड़ जाने वाले: मुख्य लेन्स पर जाने के बजाय नीचे की सर्विस रोड या NH-9 का इस्तेमाल करें. यहां ट्रैफिक मिल सकता है, लेकिन एक्सप्रेसवे की तरह यह पूरी तरह ब्लॉक नहीं होगा.
गाजियाबाद शहर जाने वाले: लोग यूपी गेट से उतरकर गाजियाबाद के अंदरूनी रास्तों का चुनाव करें तो सफर आसान होगा.
हापुड़ जाने वाले: डासना के पास होने वाले जाम से बचने के लिए पुराने हापुड़ रोड का उपयोग करना बेहतर विकल्प है.About the AuthorRahul Goelराहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहे हैं. मीडिया इंडस्ट्री में उन्हें 16 साल से ज्यादा का अनुभव है, जिसमें उनका फोकस हमेशा न्यू मीडिया और उसके त…और पढ़ेंLocation :Ghaziabad,Uttar PradeshFirst Published :January 16, 2026, 09:48 ISThomeuttar-pradeshदिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर शुरू हुआ चौड़ीकरण, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी

