Uttar Pradesh

गाजियाबाद और नोएडा में यहां पर डायवर्जन शुरू, सोमवार तक का जानें ट्रैफिक प्‍लान



गाजियाबाद/ नोएडा. छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और वाहन चालकों को जाम से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने गाजियाबाद और नोएडा में डायवर्जन प्‍लान लागू कर दिया है. पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि जाम से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें. यह डायवर्जन 20 नवंबर को पर्व समाप्ति तक लागू रहेगा.

छट पर्व के अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन के दौरान श्रद्धालुओं के सुविधा एवं यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत गाजियाबाद और नोएडा में आज से यातायात को डायवर्ट कर दिया गया है. लिंक रोड, डीपीएस सिद्धार्थ विहार एवं नया बस अडडा की ओर से हिण्डन पुल की तरफ सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्‍ध है.

. इसी प्रकार मोहननगर की ओर से हिण्डन पुल की तरफ सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों के लिए आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित है.

.कनावनी की ओर से हिण्‍डन पुल की तरफ सभी प्रकार के व्‍यावसायिक वाहनों के लिए आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित है.

छोटे निजी चार पहिया वाहनों के आवागमन के सम्बन्ध में व्यवस्था इस प्रकार है. आज से पर्व समाप्ति तक यह व्‍यवस्‍था लागू रहेगा.

. लिंक रोड, डीपीएस सिद्धार्थ विहार एवं नया बस अड्डा की ओर से हिण्‍डन पुल की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित है.

. इसी प्रकार मोहननगर की ओर से डिण्‍डन पुल की तरफ सभी प्रकार के निजी वाहनों का पूर्णरूप प्रतिबन्धित रहेगा.

कनावनी की ओर से हिण्डन पुल की तरफ सभी प्रकार के निजी चार पहिया वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है.

. वहीं ग्रेटर नोएडा की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को चरखा गोलचक्कर से डायवर्जन किया जाएगा. वाहन चालकों को डीएनडी, चिल्ला होकर दिल्ली की ओर जा रहे हैं. जरूरत पड़ने पर हल्के वाहनों का भी डायवर्जन किया जाएगा. महामाया फ्लाई ओवर के ऊपर से सेक्टर-37 की तरफ से आने वाले मार्ग पर आवश्यकता पड़ने पर भारी वाहनों का डायवर्जन फ्लाईओवर समाप्ति पर गौशाला गोलचक्कर से चरखा गोलचक्कर की ओर किया गया है.

.Tags: Chhath, Chhath Puja, Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : November 19, 2023, 16:39 IST



Source link

You Missed

PM Modi pays tribute to Manipur heroes; Kuki-Zo Council submits memorandum over 'separate administration' demand
Top StoriesSep 14, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर के वीरों को श्रद्धांजलि दी; कुकी-ज़ो council ने ‘विशिष्ट प्रशासन’ की मांग के लिए मेमोरेंडम प्रस्तुत किया

इम्फाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश की स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्रीय सुरक्षा में मणिपुर के योगदान…

Locals express displeasure over PM Modi's speech in Manipur
Top StoriesSep 14, 2025

मणिपुर में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर स्थानीय लोगों ने व्यथा व्यक्त की

प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान लोगों की प्रतिक्रियाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान कई जगहों…

Scroll to Top