Uttar Pradesh

गाजियाबाद और नोएडा के लोगों को पानी के लिए करना पड़ेगा और इंतजार, इस दिन मिलेगी राहत



गाजियाबाद. जिले के लोगों को पानी के लिए अभी और इंतजार करना होगा. गंगाजल प्‍लांट में अभी पानी नहीं पहुंच जाएगा. दोनों प्लांट को चलाने के लिए 150 क्यूसेक पानी होना जरूरी है. प्लांट में पानी स्‍टोर होने पर ही हिंडनपार और नोएडा को गंगाजल की आपूर्ति हो सकेगी. सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गंगनहर को दो हजार क्यूसेक पानी दिया गया है.

सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता पीके जैन ने बताया कि दीपावली की रात गंगनहर में हरिद्वार से पानी छोड़ा गया था. हिंडन नहर को पानी दे दिया गया. जिससे हिंडन घाट पर छठ पूजा करने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो. इस वजह से अभी निवाड़ी के आसपास नहर में दो फुट के स्तर पर पानी है जबकि सामान्य दिनों में नहर में आठ फुट तक पानी रहता है.

गंगाजल परियोजना के अधिशासी अभियंता उन्मेश शुक्ला ने बताया कि सिद्धार्थ विहार प्लांट के इनटेक प्वाइंट तक पानी नहीं हो पाया. इसलिए अभी गंगाजल की सप्‍लाई नहीं की जा सकती है.

.Tags: Ghaziabad News, Greater noida news, Water CrisisFIRST PUBLISHED : November 17, 2023, 20:37 IST



Source link

You Missed

Turkey Issues Genocide Arrest Warrant Against Netanyahu
Top StoriesNov 8, 2025

तुर्की ने नेतन्याहू के खिलाफ जेनोसाइड के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है

ISTANBUL: तुर्की ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने गाजा युद्ध में इस्राइली प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू और उनके…

Scroll to Top