Last Updated:January 25, 2026, 16:26 ISTGhaziabad News: गाजियाबाद को जलभराव से मुक्त करने के लिए नगर निगम ने ₹8.47 करोड़ की लागत से केला भट्टा से हिंडन नदी तक विशाल नाले का निर्माण शुरू किया है. नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने महामाया स्टेडियम के पास चल रहे इस कार्य का निरीक्षण कर इसे अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश दिए. 820 मीटर लंबे इस नाले से लोहिया नगर, मालीवाड़ा और पटेल नगर सहित शहर के 10 प्रमुख वार्डों और औद्योगिक क्षेत्रों को मानसून में राहत मिलेगी.Ghaziabad News: शहर को जलभराव की समस्या से स्थाई निजात दिलाने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है. नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक खुद धरातल पर उतरकर विकास कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने महामाया स्टेडियम के पीछे और केला भट्टा से पोस्टमार्टम हाउस तक बन रहे विशाल नाले का औचक निरीक्षण किया. ₹8.47 करोड़ की लागत से बन रहा यह नाला मानसून से पहले शहर की तस्वीर बदल देगा.
10 वार्डों को मिलेगा सीधा फायदा
नगर आयुक्त ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य बरसात के पानी की त्वरित निकासी सुनिश्चित करना है. इस नाले के निर्माण से शहर के करीब 10 बड़े क्षेत्रों और वार्डों को जलभराव की समस्या से आजादी मिलेगी. इससे लाभान्वित होने वाले प्रमुख क्षेत्र हैं: वार्ड संख्या 12 (डसना गेट), वार्ड 59 (पुराना शहर चंद्रपुरी), वार्ड 69 (लोहिया नगर), वार्ड 19 (पटेल नगर, शिब्बन पुरा), वार्ड 9 (बोझा), वार्ड 8 (मालीवाड़ा), वार्ड 92, 93, 95 (केला भट्टा क्षेत्र), मेरठ रोड इंडस्ट्रियल एरिया और सिटी जोन.
820 मीटर लंबा और विशाल आकारमुख्य अभियंता (निर्माण) नरेंद्र कुमार चौधरी ने निरीक्षण के दौरान बताया कि यह नाला 820 मीटर लंबा है. इसकी विशालता का अंदाजा इसकी चौड़ाई (5.90 मीटर) और ऊंचाई (4.55 मीटर) से लगाया जा सकता है. आबादी से दूर बनाए जा रहे इस नाले का रूट केला भट्टा से शुरू होकर हिंडन नदी तक जाएगा, जिससे बिना किसी रुकावट के बारिश का पानी शहर से बाहर निकल सकेगा.
अप्रैल तक काम पूरा करने के ‘डेडलाइन’ निर्देशनिरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने कार्य की गति पर संतोष व्यक्त किया लेकिन साथ ही चेतावनी भी दी कि गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं होना चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अप्रैल माह के भीतर ही निर्माण कार्य हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए, ताकि मानसून आने से पहले नाला पूरी तरह चालू स्थिति में हो.
अन्य जोन में भी चल रहा है अभियान
नगर निगम केवल इसी नाले तक सीमित नहीं है. नगर आयुक्त के अनुसार, शहर के अन्य जोन में भी सर्वे कराकर जहां आवश्यकता है, वहां नाला निर्माण और सफाई का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. निगम का लक्ष्य इस बार गाजियाबाद के नागरिकों को “जलभराव मुक्त” बरसात का अनुभव देना है.About the AuthorRahul Goelराहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहे हैं. मीडिया इंडस्ट्री में उन्हें 16 साल से ज्यादा का अनुभव है, जिसमें उनका फोकस हमेशा न्यू मीडिया और उसके त…और पढ़ेंLocation :Ghaziabad,Uttar PradeshFirst Published :January 25, 2026, 16:26 ISThomeuttar-pradeshगाजियाबाद न्यूज़: केला भट्टा से हिंडन तक बन रहा 820 मीटर लंबा नाला

