हाइलाइट्ससदर कोतवाली क्षेत्र के छावनी लाइन में गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत की गई है.पारस कुशवाहा गिरोह की अब तक लगभग 33 करोड़ 56 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क.गाजीपुर. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में शिक्षा माफिया राजेन्द्र कुशवाहा के खिलाफ एक्शन लिया गया है. पुलिस ने नकल माफिया की 3.10 करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर दिया है. यह संपत्ति नकल माफिया राजेन्द्र की पत्नी और परिजनों के नाम पर थी. पुलिस की ओर से की गई कार्यवाही में 3.10 करोड़ कीमत वाली 4 जमीनों को कुर्क किया गया है. यह कुर्की की कार्यवाही सदर कोतवाली क्षेत्र के छावनी लाइन में गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत की गई है.
रोहन पी बोत्रे, एसपी, गाजीपुर के अनुसार, पुलिस प्रशासन ने नकल माफिया राजेन्द्र कुशवाहा और उसके परिजनों की 3.10 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है. यह संपत्ति नकल माफिया की पत्नी और परिजनों के नाम थी. गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत कुर्की की यह कार्यवाही की गई है. जो भूमि कुर्क की गई है वह चंद्रहास कुशवाहा, अजीत कुशवाहा, चंद्रपाल कुशवाहा और सियाराम यादव के नाम पर थी. ये सभी भूखंड शिक्षा माफिया राजेंद्र, भाई पारस कुशवाहा और महेंद्र कुशवाहा ने खरीदे थे.
अब तक इतने करोड़ की संपत्ति कुर्कगौरतलब है कि राजेन्द्र कुशवाहा पर गैंगेस्टर एक्ट 14(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया हुआ है. इस केस में मुख्य आरोपी पारस कुशवाहा है. शिक्षा माफिया पारस कुशवाहा उस समय सुर्खियों में आया था, जब उसके कॉलेज में पॉलीटेक्निक परीक्षा हुई थी. इस परीक्षा के बाद एक ही कमरे में एग्जाम देने वाले छात्र टॉप टेन में आए थे. वहीं, पिछले साल हुई टीईटी की परीक्षा में भी उसी के स्कूल से एसटीएफ ने सामूहिक नकल पकड़ी थी. इसके बाद पारस कुशवाहा उसके भाई महेंद्र कुशवाहा और राजेंद्र कुशवाहा सभी के ऊपर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. बता दें कि अब तक शिक्षा माफिया के खिलाफ हुई विभिन्न कार्यवाही में पारस कुशवाहा गिरोह की अब तक लगभग 33 करोड़ 56 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क हो चुकी है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ghazipur news, Mafia, Uttar Pradesh PoliceFIRST PUBLISHED : July 22, 2022, 20:43 IST
Source link

Oil minister Puri trashes claims of biofuel harming engines; says E20 petrol safe, eco-friendly
NEW DELHI: Oil Minister Hardeep Singh Puri on Tuesday dismissed claims of biofuels damaging automobile engines as rubbish…