गाजीपुर का 500 साल पुराना महाहर धाम पोखरा.. 13 मुखी शिवलिंग, 200 बीघा का विशाल तालाब; इतिहास और आस्था की है अनमोल धरोहर

admin

वह बहुत नीच है... महुआ मोइत्रा को लेकर कल्याण बनर्जी का बयान, और बिगड़ेगी बात?

Last Updated:August 10, 2025, 12:30 ISTGhazipur News: महाहर धाम के पास स्थित यह ऐतिहासिक पोखरा वाकई एक ऐसा स्थान है, जहां प्रकृति, इतिहास और आस्था तीनों का अनोखा संगम देखने को मिलता है. यही वजह है कि यह जगह श्रद्धालुओं और पर्यटकों, दोनों के लिए खास …और पढ़ेंगाजीपुर जिले के मरदह क्षेत्र में स्थित महाहर धाम भगवान शिव के दुर्लभ 13 मुखी शिवलिंग के कारण श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र है. इसके ठीक बगल में स्थित एक विशाल और प्राचीन पोखरा न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि अपनी रहस्यमयी विशालता और प्राकृतिक सौंदर्य से भी लोगों को मोह लेता है.

करीब 60 एकड़ (लगभग 200 बीघा) में फैला यह तालाब गाजीपुर का सबसे बड़ा माना जाता है. लोकमान्यता है कि इसकी उम्र लगभग 500 से 600 वर्ष है. हालांकि इसके लिए कोई आधिकारिक पुरातात्विक प्रमाण उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसकी ऐतिहासिक और पौराणिक कहानियां पीढ़ी दर पीढ़ी सुनाई जाती रही है.

अंत लगभग दिखाई ही नहीं देताइस पोखरे की सबसे खास बात यह है कि जब आप इसके किनारे खड़े होकर नंगी आंखों से देखते हैं, तो इसका अंत लगभग दिखाई ही नहीं देता. चारों ओर फैली हरियाली, शांत जलराशि और उस पर खिले कमल के फूल यह दृश्य इतना मनमोहक होता है कि यहां आने वाला हर व्यक्ति कुछ देर ठहरने को मजबूर हो जाता है.

प्रकृति और शांति का आनंदस्थानीय बुजुर्ग बताते हैं कि यह केवल एक जलस्रोत नहीं, बल्कि एक पवित्र स्थल है. महाहर धाम में पूजा-अर्चना के बाद अधिकांश श्रद्धालु इस तालाब के किनारे आकर प्रकृति और शांति का आनंद लेते है. यहां आने से आत्मिक सुकून का अनुभव होता है.

पौराणिक धरोहर के रूप में बसाआज यह पोखरा सरकारी रिकॉर्ड में राजस्व विभाग के अधीन दर्ज है, लेकिन ग्रामीणों के दिलों में यह अब भी पौराणिक धरोहर के रूप में बसा हुआ है. इसका विशाल आकार, प्राकृतिक खूबसूरती और धार्मिक जुड़ाव इसे न केवल गाजीपुर बल्कि पूरे पूर्वांचल की सांस्कृतिक धरोहरों में एक अनमोल रत्न बनाते है.

अनोखा संगम देखने को मिलतामहाहर धाम के पास स्थित यह ऐतिहासिक पोखरा वाकई एक ऐसा स्थान है, जहां प्रकृति, इतिहास और आस्था तीनों का अनोखा संगम देखने को मिलता है. यही वजह है कि यह जगह श्रद्धालुओं और पर्यटकों, दोनों के लिए खास महत्व रखती है.Location :Ghazipur,Uttar PradeshFirst Published :August 10, 2025, 12:00 ISThomeuttar-pradeshगाजीपुर का महाहर धाम, जहां है 13 मुखी शिवलिंग और 500 साल पुराना रहस्यमयी पोखरा

Source link