गाजे-बाजे के साथ बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, द्वारचार से पहले टूट गई शादी, बोला – ‘क्या बताएं, थोड़ी सी…’ – Groom reaches Sasural with Baraat suddenly wedding called off dulhan dream shattered in pratapgarh UP reason is just bizarre

admin

authorimg

Last Updated:May 13, 2025, 00:28 ISTPratapgarh News : प्रतापगढ़ जिले के धरौली गांव से दूल्हा दिनेश शादी पट्टी के कुकुवार गांव पर धूमधाम से शादी करने पहुंचा. कन्या पक्ष ने बारातियों को नाश्ता कराया. कुछ बाराती देर से पहुंचे. उन्हें नाश्ता नहीं मिला…और पढ़ेंयूपी के प्रतापगढ़ में बारातियों का स्वागत न होने से नाराज दूल्हे ने शादी तोड़ दी.
हाइलाइट्सदूल्हे ने बारातियों की खातिरदारी न होने पर शादी तोड़ी.कन्या पक्ष ने नाराज होकर बारातियों को बंधक बनाया.पुलिस ने दोनों पक्षों को समझौते के लिए कोतवाली बुलाया.रोहित सिंह. प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ में बारातियों की खातिरदारी नहीं होने से नाराज दूल्हे ने शादी तोड़ दी. ताजा मामला पट्टी कोतवाली के कुकुआर गांव का है. बारातियों की खातिरदारी में कमी होने पर दूल्हा भड़क गया. उसने द्वारचार के चंद मिनट पहले शादी तोड़ते हुए सात फेरे लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया. शादी तोड़ने से नाराज कन्या पक्ष ने बारातियों को बंधक बना लिया. शादी के पंडाल में रात भर हंगामा चलता रहा. सूचना पर पहुंची पट्टी पुलिस ने वर और कन्या पक्ष को कोतवाली लेकर आई. सुबह से कोतवाली में पंचायत हुई लेकिन शादी को लेकर कोई भी बात न बन सकी. शादी का खर्चा लेकर समझौता करने की दोनों पक्षों बात चलती रही.

जानकारी के मुताबिक, धरौली गांव के रहने वाले दिनेश की शादी पट्टी के कुकुवार गांव की रहने वाली एक लड़की से तय हुई थी. बताया जा रहा दूल्हा और उसके परिजन बारात लेकर शाम 8 बजे पहुंच गए. धूमधाम से पहुंची बारात का कन्या पक्ष के स्वागत किया. बारातियों को नाश्ता कराया. वही कुछ बाराती देर से पहुंचे जिनके लिए नाश्ता नहीं पहुंचा. दूल्हा तक बात पहुंची तो वह खफा हो गया. आरोप है कि बारातियों को मिठाई नहीं दी गई जिसके चलते लड़की और लड़का पक्ष में टकराव हो गया. जमकर कहासुनी हुई. दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया. दूल्हे के दादा राम अवध का कहना है कि मिठाई को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ है. नाराज दूल्हे ने शादी तोड़ दिया.

दूल्हा दिनेश ने बताया, ‘मैंने शादी के लिए मना नहीं किया. थाने में दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया है. तीन दिन में शादी में हुए खर्च को देने की बात हुई है. थोड़ा बहुत नकद दे दिया है.

वहीं, दूल्हा के दादा राम अवध ने बताया, ‘झगड़ा मीठा को लेकर हुआ. शादी से मेरे नाती ने तो इनकार नहीं किया है. लड़की पक्ष के लोग शादी नहीं कर रहे हैं.’
Chaturesh TiwariAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ेंAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Pratapgarh,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshगाजे-बाजे के साथ बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, द्वारचार से पहले तोड़ दी शादी

Source link