पेट का कैंसर जिसे गैस्ट्रिक कैंसर भी कहते हैं, पेट के अंदरूनी परतों में शुरू होता है. जिसके बाद धीरे-धीरे बढ़ते हुए गहराई तक पहुंचता है. इसे साइलेंट किलर भी कहते हैं, क्योंकि इसके लक्षण बहुत ही मामूली नजर आते हैं. जिसे लोग नहीं समझ पाते हैं. आमतौर पर गैस्ट्रिक कैंसर का खतरा 60 साल से अधिक उम्र के लोगों में आम है. लेकिन इसकी चपेट में कोई भी व्यक्ति आ सकता है.
हाल ही में नेचरल मेडिसिन पत्रिका में प्रकाशित एक स्टडी के अनुसार, आने वाले समय में दुनिया भर में 1.5 डेढ़ करोड़ बच्चे पेट के कैंसर का शिकार हो सकते हैं. इसमें 2008-2017 के बीच पैदा हुए बच्चे मुख्य रूप से शामिल हैं.
क्या है स्टडी?
अंतरराष्ट्रीय कैंसर अनुसंधान एजेंसी (IARC) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के शोधकर्ताओं ने ग्लोबोकॉन 2022 डेटाबेस का उपयोग करते हुए 185 देशों के आंकड़ों का विश्लेषण किया. स्टडी का अनुमान है कि दुनिया भर में इस आयु वर्ग के 15.6 मिलियन लोगों को अपने जीवनकाल में गैस्ट्रिक कैंसर हो सकता है. इनमें से 76 प्रतिशत मामले हेलिकोबैक्टर पाइलोरी (एच. पाइलोरी) नामक एक आम पेट के बैक्टीरिया से जुड़े हैं, जो कैंसर के जोखिम को बढ़ा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- सेब को छीलकर खाना इन लोगों के लिए साबित हो सकता है फायदेमंद!
कैसे होता है गैस्ट्रिक कैंसर?
गैस्ट्रिक कैंसर जेनेटिक होने के साथ ही लाइफस्टाइल से जुड़ी आदतों से भी ट्रिगर हो सकता है. ऐसे में ज्यादा सिगरेट का सेवन, प्रोसेस्ड फूड, खराब तरीके से प्रिजर्व फूड, सब्जियों और फलों का कम सेवन आपको पेट के कैंसर का शिकार बना सकता है.
इसे भी पढ़ें- फैट लॉस सीक्रेट… न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया- लटकते तोंद को पिचकाने के लिए खाने के बाद करें ये 1 काम
गैस्ट्रिक कैंसर के लक्षण
पेट का फूलनाभूख में कमीमतलीपेट में जलनअपचपेट के बीच में नाभि के ऊपर दर्दनिगलने में मुश्किल
इसे भी पढ़ें- बार-बार गला सूखना- पानी पीते ही पेशाब आना, मामूली गड़बड़ी नहीं, हो सकता है डायबिटीज, इन 5 लक्षणों को न करें नजरअंदाज
पेट के कैंसर से बचाव
पेट के कैंसर से बचाव के लिए हेल्दी फूड्स का सेवन, नशीले पदार्थों से परहेज जरूरी है. साथ ही अल्सर, गैस्ट्राइटिस जैसे पेट से जुड़ी समस्याओं को नजरअंदाज न करें तुरंत इलाज कराएं.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.