Acidity Problem: एसिडिटी जब होती है तो ना सर्फ पाचनक्रिया पर फर्क पड़ता है बल्कि इंसान का मूड भी सही नहीं रहता. इसिडिटी के कारण की बात करें तो यह कई वजहों से हो सकती है. कई बार यह किसी खास चीज़ के सेवन के कारण से होती है तो कभी शरीर में किसी एन्जाइम की कमी से भी हो जाती है. एसिडिटी के घरेलू इलाज इंटरनेट पर काफी मौजूद हैं लेकिन कुछ काम करते हैं और कुछ नहीं. जब यह नुस्खें काम नहीं करतेहैं तो लोग एसिडिटी की दवाई लेना पसंद करते हैं. लेकिन आज हम आपको एसिडिटी के कारणों के बारे में बताने वाले हैं साथ ही बताएंगे कि आप इस से किस तरह से बच सकते हैं.
एसिडिटी के कराण
एसिडिटी कई कारणों से हो सकती है.कई बार यह शरीर में खाना पचाने वाले एंजाइम की कम मौजदूगी के कारण होती है तो कई बार यह तेज तला भुना खाना खाने की वजह से हो जाती है. तो चलिए जानते हैं कि जिन लोगों को एसिडिटी होती है उन्हें क्या नहीं खाना चाहिए.
– टमाटर और टमाटर से बने ग्रेवीज एसिडिटी की दिक्कत करती हैं.- जिन चीजों में ज्यादा फैट पाया जाता है उन से भी एसिडिटी हो जाती है. जैसे अंडा, ज्यादा तेल वाला खाना, बटर और घी आदि.- तेज मिर्च खाने वालों को अकसर एसिडिटी की प्रोब्लम होती है.- लहसुन और प्याज के सेवन से भी कुछ लोगों को तेजाब बनता है.- जो लोग भूख से ज्यादा खाते हैं अकसर उनको भी तेजाबियत की शिकायत पेश आती है.- चॉकलेट भी कई बार एसिडिटी की दिक्कत पैदा कर देती है है.- चाय और कॉफी भी एसिडिटी का कारण बनती हैं. खाना खाने के बाद चाय के सेवन से तो खास तौर पर बचें.- सोफ्टड्रिक्स जिनमें कैफीन होता है वह एसिडिटी की वजह होती है. खाने के साथ कोल्ड्रिंक ना पिएं.- फास्टफूड जैसे समोसा, सैंडविच, पिज्जा और दूसरी चीजें भी एसिडिटी का कारण बन सती हैं- कुछ लोगों को बार-बार खाने से भी एसिडिटी की दिक्कत देखने को मिलती है.
क्या है इनका इलाज?
एसिडिटी होने का सबसे बेहतर घरेलू इलाज दूध माना जाता है. 1 कप ठंडा दूध पीने ले एसिडिटी कम हो जाती है. लेकिन कई बार दूध भी एसिडिटी का कारण बना सकता है. अगर आपको लगातार एसिडिटी की दिक्कत रहती है तो यह जरूरी है कि आप डॉक्टर की सलाह ज़रूर लें.
Live TV
मुजफ्फरपुर में मुंबई जैसा ‘हाइटेक धोबी घाट’… 70 धोबी एक साथ करेंगे काम, गंदे पानी का होगा वैज्ञानिक तरीके से निपटारा
Last Updated:December 18, 2025, 10:18 ISTMuzaffarpur Hi-Tech Dhobi Ghat : मुजफ्फरपुर नगर निगम ने सिकंदरपुर मरीन ड्राइव पर…

