Last Updated:July 01, 2025, 09:38 ISTAsim Arun News: असीम अरुण ने वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल को इस मामले में पत्र लिखकर कहा कि गाड़ी बिना अनुमति के नीली लाइट का उपयोग कर रही थी.योगी सरकार के मंत्री असीम अरुण ने गाड़ी लेने से कर दिया मना. (फाइल फोटो)वाराणसीः उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण वाराणसी दौर पर पहुंचे. इस दौरान प्रोटोकॉल के तहत उन्हें मिली नीली बत्ती वाली गाड़ी को देखकर भड़क गए. असीम अरुण ने अनधिकृत नीली बत्ती की गाड़ी का इस्तेमाल करने से मना कर दिया. साथ ही उन्होंने इस मामले की जानकारी पुलिस विभाग को दी और इसपर उचित कार्रवाई की मांग की. वहीं इस पूरे मामले को लेकर अधिकारियों की तरफ से जानकारी दी गई कि यूपी सरकार में मंत्री असीम अरुण ने बिना अनुमति के गाड़ी में नीली लाइट लगी होने की वजह से उसके इस्तेमाल करने से इनकार कर दिया.असीम अरुण ने वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल को इस मामले में पत्र लिखकर कहा कि गाड़ी बिना अनुमति के नीली लाइट का उपयोग कर रही थी. मंत्री ने लिखा, ‘आपसे निवेदन है कि मुझे सूचित किया जाए कि 30 जून को मेरे वाराणसी आगमन के मौके पर मेरे उयोग के लिए जो गाड़ी उपलब्ध कराई गई थी, उसपर अनधिकृत रूप से नीली बत्ती लगी हुई थी, जिसे देखते हुए मैंने उस गाड़ी का इस्तेमाल करना उचित नहीं समझा.’ मंत्री ने इस लेटर के साथ एक फोटो भी अटैच किया और इस गाड़ी का नियमों का उल्लंघन करते हुए अनधिकृत बत्ती के उपयोग के लिए चालान जारी किए जाने की बात कही.
सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र कुमार शास्त्री की 94वीं जयंती के उपलक्ष्य में भुल्लनपुर स्थित कबीर इंटर कॉलेज मैदान में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास समिति की तरफ से अनुसूचित जाति एवं जनजाति स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें शामिल होने अरुण शामिल होने गए थे.इसके साथ ही उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में एक बैठक भी हिस्सा लिया.
Prashant RaiPrashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a…और पढ़ेंPrashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a… और पढ़ेंhomeuttar-pradeshगाड़ी देखते ही आपा खो बैठे मंत्री असीम अरुण, कमिश्नर से कहा- तुरंत चालान करो