Poisonous Liquor : बीते 8 नवंबर की रात समसल्लीपुर गांव के रहनेवाले मंगरू और छोटेलाल राजभर ने गांव में चोरी से बिकने वाली शराब खरीद कर उसका सेवन किया था. दूसरे दिन 9 नवंबर को दोनों की हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उन्हें अस्पताल भर्ती कराया. 10 नवंबर को इलाज के दौरान पहले छोटेलाल राजभर की मौत हो गई, और कुछ ही देर बाद मंगरू ने भी दम तोड़ दिया. डीएम और एसपी मौके पर पहुंच कर जांच कर रहे हैं. इस मामले में 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
Source link

Two killed, 12 injured after three-storey building collapses in Indore
INDORE: A three-storey house collapsed in Indore’s Ranipura area on Monday night following rains, killing two persons and…