‘गॉड मोड ऑन क्या…’ चहल की हैट्रिक पर नई ‘गर्लफ्रेंड’ ने ठोका सलाम, बता दिया योद्धा| Hindi News

admin

Why is the normal body temperature of human being changing 36.6 degree Celsius is broken scientist in tension | 36.6°C का टूटा मिथक! क्यों बदल रहा है इंसानों का नॉर्मल बॉडी टेंपरेचर? टेंशन में वैज्ञानिक



CSK vs PBKS: आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम एक बार फिर पटरी पर लौट आई है. टीम ने प्लेऑफ की तरफ कदम बढ़ा लिए हैं. सीएसके खिलाफ मैच में अय्यर एंड कंपनी ने 4 विकेट से मुकाबला जीता. मैन ऑफ द मैच भले ही श्रेयस अय्यर रहे, लेकिन मैच के असली नायक युजवेंद्र चहल रहे जिन्होंने 19वें ओवर में हैट्रिक झटक दी. जिसके बाद आरजे महविश की स्टोरी भी वायरल है. उन्होंने चहल को मजेदार अंदाज में सलाम ठोका है.
चहल ने 19वें ओवर में झटके 4 विकेट
युजवेंद्र चहल ने अपने तीसरे ओवर में 4 विकेट झटके. उन्होंने धोनी, दीपक हूडा, अंशुल कंबोज और नूर अहमद को अपने जाल में फंसाया था. इन चार विकेटों के दम पर सीएसके की टीम पूरे 20 ओवर खेलने में कामयाब नहीं हुई और 190 पर स्कोरबोर्ड पर लगाने में कामयाब हुई. चहल ने आईपीएल करियर में दूसरी हैट्रिक अपने नाम की, लेकिन मैन ऑफ द मैच श्रेयस अय्यर को चुना गया जिन्होंने 71 रन की मैच विनिंग पारी खेली. 
आरजे महविश ने ठोका सलाम
युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक लेकर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए जिसके बाद आरजे महविश की स्टोरी वायरल हुई. उन्होंने हैट्रिक देखते ही महविश ने लिखा, ‘गॉड मोड ऑन क्या???’ इसके बाद उन्होंने चहल को योद्धाओं वाली ताकत के लिए सलाम ठोका. चहल और महविश के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चे तेज हो गए हैं. दोनों को इससे पहले एक ही बस में जाते भी देखा गया है. 

ये भी पढे़ं… ​CSK vs PBKS: लगातार दो बार प्लेऑफ से बाहर… धोनी मुंह छिपाने को हुए मजबूर, हार के बाद हुए निराश
चहल-महविश एक-दूसरे को करते हैं फॉलो
आरजे महविश और युजवेंद्र चहल इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को फॉलो करते हैं. चहल अक्सर महविश की फोटोज पर कमेंट करते दिखते हैं. इस बार चहल ने महविश की स्टोरी अपनी स्टोरी पर लगा दी है. उन्हें इस हैट्रिक के लिए ढेरो बधाईयां मिल रही हैं. चेन्नई के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले चहल पहले गेंदबाज बने. 



Source link