लखनऊ. उत्तर प्रदेश में जी-20 की ब्रांड एंबेसडर के रूप में भारतीय वायु सेना की पूर्व धाकड़ महिला अधिकारी तूलिका रानी कमान संभालेंगी. स्क्वाड्रन लीडर तूलिका रानी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ, आगरा, वाराणसी और गौतमबुद्ध नगर में वैश्विक सेमिनार होने हैं. इसके तहत सभी महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में छात्र-छात्राओं को जी-20 के महत्व और इसकी अध्यक्षता भारत को मिलने से जुड़ी सारी जानकारियां दी जाएंगी. रानी ने बताया उच्च शिक्षा विभाग ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी है और इस ऐतिहासिक पल को लेकर वह काफी उत्साहित हैं.यूपी सरकार के रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार समेत कई संस्थाओं के सम्मानों से नवाजी जा चुकी रानी ने इकोनॉमिक फोरम जी-20 को लेकर बताया विश्व की 66% जनसंख्या, 75% फीसदी ट्रेड और 85% प्रतिशत जीडीपी इस फोरम के अंतर्गत आती है. इस बार सरकार का पूरा ध्यान ‘विकास में महिलाओं के नेतृत्व’ पर भी है इसलिए इस पर भी वह चर्चा करेंगी.
तूलिका रानी को चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के दौरान नागरिकता सहभागिता बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम में भी ब्रांड एंबेसडर बनाया था. रानी एक ऐसी महिला अफसर हैं, जिन्होंने वायु सेना में जवानों को ट्रेनिंग दी है. यही नहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि रानी विभाजित उत्तर प्रदेश की पहली महिला हैं, जिन्होंने माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराया. एशिया के सर्वोच्च ज्वालामुखी दामावंद पर तिरंगा फहराने वाली प्रथम भारतीय महिला भी हैं.रानी ने माउंट एवरेस्ट के अनुभवों को अपनी किताब Beyond that Wall में लिखा. उन्होंने बताया हर इंसान के जीवन में एक दीवार होती है, जिसे देखकर वह या तो पीछे हट जाता है या उसको पार कर जाता है. इसी केंद्र विचार को बारीकी से उन्होंने किताब में लिखा. यह किताब अंग्रेजी में है और अब इसको हिंदी में भी जल्द ही लाने की तैयारी भी वह कर रही हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 24, 2023, 08:44 IST
Source link
Saying ‘love you’ outrages modesty of women: Chhattisgarh HC
RAIPUR: The Chhattisgarh High Court, hearing the appeal against the conviction judgment order of the trial court, ruled…

