Uttar Pradesh

G-20 को लेकर चित्रकार ने कोयले से दीवार पर बनाई 10 फीट की पेटिंग, चित्र से दिया ये संदेश



अभिषेक माथुर/हापुड़. देश की राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा हैं. भारत को इस शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करने का पहली बार मौका मिला है. इस सम्मेलन में अमेरिका, रूस, चीन, जापान सहित 19 देशों के नेता शामिल रहे हैं. जिसे लेकर हर देशवासी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है. हापुड़ जिले के एक चित्रकार ने उत्साहित होकर कोयले से 10 फीट की एक पेटिंग बनाई है. जिसमें अर्थ के गोले में देश के सभी राष्ट्राध्यक्षों को दिखाया गया है. उनका स्वागत पीएम मोदी को करते हुए दर्शाया गया है.चित्रकार जुहैब खान ने कहा  कि उसने 10 फीट की कोयले से पेटिंग बनाई है. इस पेंटिंग को बनाने का उद्देश्य भारत में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन की खुशी को जाहिर करना है. वह अपनी इस पेटिंग के माध्यम से संदेश दे रहे हैं कि दुनियां के इस अर्थ के गोले में सभी देशों के राष्ट्राध्यक्ष आ गये हैं और उनका स्वागत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं..FIRST PUBLISHED : September 08, 2023, 20:33 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top