PSL Team Owner Suicide Case : वनडे फॉर्मेट में होने वाले आगामी एशिया कप की मेजबानी संयुक्त तौर पर पाकिस्तान और श्रीलंका को सौंपी गई है. फिर वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) के लिए पाकिस्तान टीम भारत आएगी. इससे कुछ महीने पहले ही पड़ोसी देश से बुरी खबर सामने आई है.
क्रिकेट टीम के मालिक ने खुद को मारी गोलीपाकिस्तान सुपर लीग (PSL) फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) के मालिक आलमगीर तरीन (Alamgir Tareen) ने खुदकुशी कर ली है. उन्होंने खुद को गोली मार ली. इतना ही नहीं, तरीन ने अपनी जिंदगी को खत्म करने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा. वह 63 साल के थे.
सुसाइड नोट में किया जिक्र
पाकिस्तान के टीवी चैनल जियो न्यूज के मुताबिक, लाहौर पुलिस ने बताया है कि आलमगीर तरीन ने गुलबर्ग में अपने घर पर पिस्टल से अपने सिर में गोली मार ली. तरीन ने सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें उन्होंने इसकी वजह भी बताई. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, तरीन ने लिखा कि वह लंबी बीमारी से परेशान चल रहे हैं. तरीन के सगे संबंधियों के मुताबिक उन्होंने कभी अपने दोस्त या करीबियों के साथ बीमारी का जिक्र नहीं किया था. वह शादीशुदा नहीं थे लेकिन दिसंबर में वह निकाह करने वाले थे.
रिजवान से कनेक्शन
जिस टीम के मालिक तरीन हैं, उसकी कप्तानी पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) हैं. ये प्रतिभाशाली क्रिकेटर अब एशिया कप में अपने बल्ले की धमक बिखेरने को तैयार है लेकिन एक वक्त ऐसा था जब वह फॉर्म में नहीं थे. इसके बावजूद तरीन ने रिजवान पर भरोसा बनाए रखा और पीएसएल में उनसे ओपनिंग की जिम्मेदारी भी सौंपी.
जेल भी गए थे तरीन
तरीन करीब 7 साल पहले उस समय सुर्खियों में आए थे, जब उन्हें गिरफ्तार किया गया था. साल 2016 में उन्हें एक दिन जेल की हवा भी खानी पड़ी. पाकिस्तान की महिला पत्रकार जैनब अब्बास से लेकर पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ और शोएब मकसूद ने तरीन के इस कदम पर हैरानी जताई और शोक जाहिर किया. तरीन की क्रिकेट में दिलचस्पी थी और इसी के कारण उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में टीम भी खरीदी.
Railways rationalises passenger fares from December 26; non-AC travel to cost Rs 10 more for 500 km
In a statement, the Indian Railways said that over the past decade it has significantly expanded its network…

