Uttar Pradesh

फतेहपुरः सरकारी स्कूल के किचन में विराजे नाग देवता, मचा हड़कंप, देखें VIDEO



हाइलाइट्ससरकारी स्कूल के किचन में काला नाग होने से मचा हड़कंप. काफी मशक्कत के बाद निकालकर जंगल में छोड़ा गया.फतेहपुर. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में बुधवार को एक नाग देवता स्कूल के किचन में आकर बैठ गए. बस, फिर क्या था पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया. स्कूली बच्चे और शिक्षक सांप देखकर खासे घबरा गए. काफी मशक्कत के बाद नाग देवता को किचन से निकालकर जंगल में छोड़ा गया. आइए आपको पूरी घटना के बारे में बताते हैं…
जानकारी के अनुसार, फतेहपुर जिले के हथगांव ब्लॉक के शाहीपुर प्राथमिक विद्यालय के किचन में जब स्कूल के कर्मचारी पहुंचे तो देखा वहां एक कोने में काला नाग बैठा हुआ है. काला नाग देखकर सभी चौंक गए और स्कूली बच्चे काफी डर गए. इसके बाद कुछ लोगों ने डंडों से उसे निकालने का प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हुए. स्कूली कर्मचारी सांप को हानि नहीं पहुंचाना चाहते थे. इसलिए कोशिश की जा रही थी कि उसे सकुशल पकड़ा जाए. साथ ही यह भी कोशिश थी कि वह किसी को हानि ना पहुंचा पाए.

वन विभाग की टीम पहुंची लेटकाफी देर तक सांप को निकालने के लिए प्रयास होते रहे. बाद में सांप को बमुश्किल पिटारे में बंद किया गया. किचन में सांप होने की सूचना के बाद काफी संख्या में लोग पहुंच गए. उधर, लोगों में इस बात की नाराजगी दिखी की वन विभाग को स्कूल में सांप होने की सूचना देने के काफी देर बाद टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम ने नाग को जंगल में छोड़ा.
ग्रामीणों के अनुसार बारिश का मौसम होने के कारण जंगलों के आस पास के इलाकों में अक्सर सांप और अन्य जंगली जानवर बाहर आ जाते हैं. फिलहाल स्कूल के किचन में सांप के होने का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Fatehpur News, SnakeFIRST PUBLISHED : August 10, 2022, 20:30 IST



Source link

You Missed

Top StoriesDec 26, 2025

Haritha Is New TGPSC Secretary

Hyderabad: In a major reshuffle of IAS officers late on Thursday, the state government appointed M. Haritha as…

Scroll to Top