Uttar Pradesh

फतेहपुर: भाभी के साथ अवैध संबंधों में बुजुर्ग मां बन रही थी रोड़ा, छोटे बेटे ने लाठियों से पीट-पीटकर ले ली जान



फतेहपुर. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक बड़ी वारदात सामने आई है. खबर है कि यहां भाभी के साथ अवैध संबंध का विरोध करने पर छोटे बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस जघन्य वारदात को अंजाम देने में उसकी भाभी ने साथ दिया. हत्या के बाद ये दोनों शव को ठिकाने लगाने के प्रयास में थे, तभी भनक मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बेटे तथा भाभी को हिरासत में ले लिया.
दरअसल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. देर शाम पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या और सिर में चोट लगने का खुलासा हुआ, जिसके बाद पुलिस ने छोटे बेटे और उसकी भाभी के साथ कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या करने की बात कबूला. इसके बाद पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
यह घटना बिंदकी कोतवाली इलाके के हसनापुर गांव की है. बिंदकी कोतवाली के सीओ योगेंद्र सिंह मलिक ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 10 बजे 60 वर्षीय रामश्री का शव पुलिस ने बरामद किया था. मृतक के परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोककर शव को पोस्टमार्टम के भेजा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई. इसके अलावा सिर में चोट के निशान भी पाए गए हैं.
मलिक ने बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ के बाद पुलिस को रामश्री के छोटे बेटे संतराम और बड़ी बहू कामिनी पर संदेह हुआ था. दोनों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उनके बीच अवैध संबंधों की बात सामने आई. फिर दोनों ने बुजुर्ग मां की हत्या करना कबूला है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी बहू कामिनी का पति राजेंद्र सिंह मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता है. उसकी करीब पांच साल पहले शादी हुई थी. पति के मुंबई में होने के कारण संतराम और कामिनी के बीच अवैध संबंध स्थापित हो गए. यह बात गांववालों और रामश्री के बीच जगजाहिर हो गई थी. भाभी-देवर के संबंधों का मां रामश्री विरोध करती थी. तीनों के बीच अक्सर इसी बात को लेकर विवाद भी होता था.
उन्होंने बताया कि रामश्री ने कुछ दिन पहले मुंबई से आए बड़े बेटे से भी इस बात की शिकायत की थी. इसी शिकायत को लेकर शुक्रवार दोपहर भी रामश्री का दोनों से विवाद हुआ था. इसके बाद रात में कामिनी ने सास को पकड़कर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. बेटे संतराम ने ईंट तोड़ने वाली बसूली और मुगरी से मां के सिर पर प्रहार कर दिया. मां के बेहोश हो जाने पर बेटे संतराम ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, हत्या के बाद मौका ए वारदात पर फैले खून को साफ करके दोनों कमरे में ताला लगाकर चले गए. देर रात शव ठिकाने लगाने का मौका तलाशते रहे. इस बीच पुलिस को सूचना मिल गई. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बसूली, मुगरी, खून से सनी साड़ी और अन्य कपड़े बरामद किए हैं.
बता दें कि सास की हत्यारोपी बहु कामिनी के दो बच्चे हैं. एक बच्चे की उम्र तीन साल और दूसरा डेढ़ साल का है. उनकी किसी ने सुपुर्दगी नहीं ली है. मुंबई से बच्चों का पिता राजेंद्र भी नहीं आया है. उसने फोन भी बंद कर लिया है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दोनों बच्चों को भी मां के साथ जेल भेज दिया.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Fatehpur News, Murder case, UP policeFIRST PUBLISHED : June 06, 2022, 13:33 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top