Last Updated:August 13, 2025, 19:48 ISTअगर आप चाहते हैं कि घर का फर्श और रसोई साफ-सुथरा रहे, तो महंगे केमिकल्स की जरूरत नहीं है. घर में मौजूद साधारण चीज़ों जैसे गर्म पानी, सफेद सिरका, नींबू और बेकिंग सोडा की मदद से आप फर्श और रसोई के जिद्दी दाग-धब्बे, चिकनाई और बैक्टीरिया मिनटों में दूर कर सकते हैं. आइए जानते है कुछ टिप्स… अक्सर घरों में मौजूद टाइल्स और फर्श, साफ-सफाई के बाद भी गंदे नजर आते हैं. इसके लिए बाजार में महंगे केमिकल आते हैं, जिन्हें खरीदना जेब पर भारी पड़ता है और ये टाइल्स के रंग को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं. अगर आपके घर में भी फर्श गंदा हो गया है, तो घर में मौजूद कुछ आसान चीजों का प्रयोग करें. मिनटों में फर्श शीशे की तरह चमकने लगेगा. अगर आप फर्श पर जमी पुरानी गंदगी और बैक्टीरिया को खत्म करना चाहते हैं, तो एक बाल्टी गर्म पानी लें और उसमें एक कप सफेद सिरका डालें. पानी में सिरका मिलते ही इसका असर दोगुना हो जाता है. यह घोल फर्श की चमक बढ़ाने और गंदगी हटाने के लिए बेहद कारगर है. घर की रसोई या डाइनिंग एरिया में तेल और अन्य खाद्य पदार्थों की चिकनाई और दाग-धब्बे जम जाते हैं. ऐसे में एक कटोरी नींबू का रस लें और उसमें दो चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर घोल तैयार करें. झाग बनने के बाद इस घोल को फर्श पर 10–15 मिनट तक छोड़ दें. फिर फर्श को पोंछ दें. इससे फर्श एकदम चमकने लगेगा और गंदगी के साथ-साथ बैक्टीरिया भी मिट जाएंगे. कई बार फर्श पर जिद्दी दाग या चिकनाहट जम जाती है, जिसे हटाना बेहद मुश्किल होता है. हालांकि, बिना परेशान हुए दो चम्मच नमक और एक चम्मच डिटर्जेंट पाउडर मिलाकर घोल तैयार करें. नमक दाग को ढीला करता है और डिटर्जेंट उसे जड़ से खत्म कर देता है. इससे न सिर्फ फर्श साफ हो जाता है, बल्कि उसकी चमक भी दोबारा लौट आती है. प्राचीन समय से नीम के पत्ते और फिटकरी दोनों ही कीटाणुओं के लिए काल माने जाते हैं. इन्हें पानी में उबालकर इस्तेमाल करना चाहिए. यह न केवल फर्श की चिपचिपाहट और बदबू को दूर करता है, बल्कि जर्म्स को भी खत्म करने में बेहद कारगर है. बारिश के मौसम में यह तरीका और भी प्रभावशाली साबित होता है. घर में मौजूद नींबू, फिटकरी और डिटर्जेंट की मदद से आप घर पर एक कारगर सफाई घोल तैयार कर सकते हैं. यह न सिर्फ फर्श बल्कि किचन और अन्य सतहों को भी चमकाने में असरदार है. इसके लिए महंगे केमिकल की जरूरत नहीं पड़ती और अतिरिक्त खर्च भी नहीं होता. First Published :August 13, 2025, 19:48 ISThomelifestyleमहंगे क्लीनर नहीं, घर में मौजूद चीजों से फर्श और टाइल्स बनाएं चमकदार, जानें