Uttar Pradesh

फर्रुखाबादः मां ने प्यार से बनाई मैकरॉनी, खाने से 2 मासूमों की मौत, 3 की हालत गंभीर



हाइलाइट्समां और चार बच्चों की मैकरॉनी खाने के बाद तबीयत बिगड़ गई थी.मां और दो बच्चों का इलाज चल रहा है.फर्रुखाबाद. उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से आई एक खबर सभी को हैरान परेशान कर रही है. यहां मैकरॉनी दो बच्चों की मौत की वजह बन गई. यह खबर सामने आने के बाद से पूरे इलाके में मासूम बच्चों की मौत को लेकर दुख है. जानकारी के अनुसार यह मामला थाना अमृतपुर क्षेत्र के दाडीपुर गांव का है. यहां रहने वाले एक परिवार में दो दिन पहले मां और चार बच्चों की मैकरॉनी खाने के बाद तबीयत बिगड़ गई थी.
हालत बिगड़ने के बाद सभी को नजदीकी अस्पताल सीएचसी ले जाया गया. हालत खराब होने के कारण पहले एक भाई और सोमवार को बहन की मौत हो गई. वहीं, मां और दो बच्चों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. तीनों की हालत को देखते हुए तीनों को जिला अस्पताल लोहिया रेफर किया गया है.
मैकरॉनी बनी और फिर…बच्चों के पिता के अनुसार वे कानपुर में काम करते हैं. दो दिन पहले उनके घर में मैकरॉनी बनी थी. जिसे बच्चों ने बढ़े चाव से खाया था लेकिन पता नहीं था कि यही उनकी मौत की वजह बन जाएगा. मैकरॉनी खाने के बाद मां और चारों बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. सभी को गांव के अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था. ऐसे में रविवार को एक बेटा मौत के मुंह में चला गया. वहीं, सोमवार को एक बेटी भी अलविदा कह गई. अब मां और दो बच्चों का इलाज चल रहा है. फिलहाल उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है.
इस मामले के सामने आने के बाद से सभी इस बात पर आश्चर्य कर रहे हैं कि मैकरॉनी खाना कैसे जानलेवा हो सकता है? माना जा रहा है कि यह सब फूड पॉइजनिंग के कारण हुआ है लेकिन फिलहाल डॉक्टर्स ने इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Farrukhabad news, Food, Kanpur newsFIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 18:01 IST



Source link

You Missed

'पुरानी फोटो देखी है', राखी सावंत ने 'नेचुरल ब्यूटी' उर्वशी पर कसा तंज
Uttar PradeshNov 9, 2025

निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकाने वाला जल्लाद किस हालत में? सीएम योगी से क्यों लगा रहा गुहार, जानें

निर्भया केस में फांसी देने वाले जल्लाद पवन की बदहाली की कहानी मेरठ: देश के गिने-चुने जल्लादों में…

Scroll to Top