Health

From growing pains to cancer how 6-year-old girl symptoms were dismissed until it was almost too late | ग्रोइंग पेन समझते रहे माता-पिता, लेकिन हकीकत जानकर उड़ गए होश! 6 साल की बच्ची को हुआ कैंसर



माता-पिता के लिए अपने बच्चे की सेहत से ज्यादा जरूरी कुछ नहीं होता. हालांकि, कई बार हल्के-फुल्के लगने वाले लक्षण गंभीर बीमारी का संकेत हो सकते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ ब्रिटेन की केट हिब्बर्ड की 6 साल की बेटी मेरिडिथ (Meredith) के साथ. शुरुआत में माता-पिता इसे साधारण ‘ग्रोइंग पेन’ समझते रहे, लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो उनके होश उड़ गए. डॉक्टरों ने बताया कि मासूम को एक खतरनाक बीमारी कैंसर हो गया है.
अप्रैल 2023 में मेरिडिथ अचानक लंगड़ाकर चलने लगी. मां केट को लगा कि यह उसकी मस्ती और शरारतों की वजह से हो रहा है. हालांकि, जब कुछ समय तक लक्षण ठीक नहीं हुए, तो वे उसे स्थानीय जनरल प्रैक्टिशनर के पास ले गईं. वहां नर्स ने इसे सामान्य ‘ग्रोइंग पेन’ बताया और फिजियोथेरेपी के लिए भेज दिया.
कुछ महीनों तक मेरिडिथ की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. फिर जून 2023 में उसके माथे पर एक गांठ उभर आई. केट को लगा कि शायद किसी हल्के झटके की वजह से सूजन हुई है, लेकिन जब यह गांठ तेजी से बढ़ने लगी, तो उन्होंने तुरंत डॉक्टर से संपर्क किया. डॉक्टर ने बिना देरी किए उसे अस्पताल भेज दिया.
MRI स्कैन में खुला बड़ा राजअस्पताल में मेरिडिथ की कई जांचें की गईं, जिसमें एक एमआरआई स्कैन भी शामिल था. स्कैन की रिपोर्ट आने के बाद माता-पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई. रिपोर्ट में सामने आया कि मेरिडिथ के शरीर में हर जगह (खोपड़ी और गर्दन से लेकर पेट और पैरों तक) कैंसर फैल चुका है.
अगस्त 2023 में डॉक्टरों ने पुष्टि की कि उसे नॉन-हॉजकिंस लिंफोमा है. यह एक प्रकार का कैंसर है, जो शरीर की इम्यूनिटी में मौजूद व्हाइट ब्लड सेल्स (लिम्फोसाइट्स) से शुरू होता है. हालांकि, अच्छी बात यह है कि यह कैंसर अत्यधिक इलाज योग्य है और इसके ठीक होने की संभावना काफी अधिक है.
कठिन है इलाज, लेकिन जज्बा मजबूतमेरिडिथ को तुरंत कीमोथेरेपी शुरू करनी पड़ी, जिसमें ‘रेड डेविल’ कीमोथेरेपी भी शामिल थी. केट ने बताया कि अपनी मासूम बच्ची को इस कठिन इलाज से गुजरते देखना उनके लिए बेहद भावुक करने वाला अनुभव था.
मेरिडिथ की मिशन: दूसरों की मदद के लिए आगे आई मांअपनी बेटी की लड़ाई से प्रेरित होकर केट हिब्बर्ड ने ‘मेरिडिथ मिशन’ नामक एक चैरिटी शुरू की है. इस चैरिटी का उद्देश्य डोरसेट में बचपन के कैंसर से जूझ रहे बच्चों और उनके परिवारों की मदद करना है. केट सभी माता-पिता से अपील करती हैं कि वे अपने बच्चे की सेहत को लेकर सजग रहें, किसी भी असामान्य लक्षण को नजरअंदाज न करें और जरूरत पड़ने पर दूसरी राय जरूर लें.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

NCW to hold national consultation on condition of women prisoners on November 22
Top StoriesNov 21, 2025

राष्ट्रीय महिला आयोग 22 नवंबर को महिला कैदियों की स्थिति पर राष्ट्रीय परामर्श आयोजित करेगा

नई दिल्ली: भारत में जेलों में महिला कैदियों की स्थिति को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) चिंतित है।…

U.S. framework to end Ukraine war stirs unease among European allies
WorldnewsNov 21, 2025

अमेरिकी योजना के तहत यूक्रेन युद्ध का अंत करने की कोशिश करने से यूरोपीय सहयोगियों में असहजता बढ़ गई है

यूक्रेन और रूस के बीच शांति के लिए ट्रंप का प्रयास अमेरिका के राज्य विभाग के प्रवक्ता टॉमी…

Who Won Miss Universe 2025? Meet Miss Mexico Fátima Bosch
HollywoodNov 21, 2025

Miss वर्ल्ड 2025 का विजेता कौन है? मिस मेक्सिको फातिमा बोश का परिचय – हॉलीवुड लाइफ

मिस यूनिवर्स का विजेता घोषित किया गया: मिस मेक्सिको फातिमा बोश फर्नांडीज़। उनके भावनात्मक जीत से पहले कुछ…

राजस्थान में रातोंरात बड़ा प्रशासनिक भूचाल! 48 आईएएस अधिकारियों के तबादले
Uttar PradeshNov 21, 2025

किल्न चलाने वाली कंपनियों सहित कंपनियों पर कार्रवाई, जब्ती नोटिस से हड़कंप मचा, जमा की गई राशि : यूपी न्यूज

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में राज्य कर विभाग ने प्रमुख सचिव और राज्य कर कमिश्नर के आदेश…

Scroll to Top