गर्मी का मौसम आते ही मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है. ये सिर्फ आपके खून से अपना पेट नहीं भरते बल्कि इसके बदले आपके शरीर में कई वायरस को भी इफेक्ट करते है. जिससे कई जानलेवा बीमारी होने का खतरा होता है. इसलिए मच्छरों से बचना जरूरी है. इसके लिए कई लोग आमतौर पर कॉइल, वेपोराइजर, क्रीम और रोल-ऑन जैसे रिपेलेंट्स का इस्तेमाल करते हैं. ये भले ही मच्छर भगाने में असरदार हों, लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स लंबे समय में सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- कस्टर्ड एप्पल खाने से दूर हो सकती है ये परेशानियां, आयुर्वेद एक्सपर्ट ने दी रोजाना एक खाने की सलाह
कौन-कौन से रसायन होते हैं हानिकारक?एलिथ्रिन
एलिथ्रिन एक सिंथेटिक कीटनाशक है, जिसे आमतौर पर मच्छर भगाने वाली कॉइल और वेपोराइज़र में इस्तेमाल किया जाता है. यह कीटों के नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है. हालांकि यह मच्छरों को भगाने में कारगर है, लेकिन जब इसे बंद कमरे में लंबे समय तक इस्तेमाल किया जाए, तो यह आपकी की सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. इससे सिरदर्द, चक्कर, सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
डीईईटी
DEET सबसे प्रभावी मच्छर भगाने वाले तत्वों में से एक माना जाता है. हालांकि यह कुछ उम्र तक के बच्चों के लिए सुरक्षित माना जाता है, लेकिन इसे दो महीने से छोटे बच्चों पर लगाने की सिफारिश नहीं की जाती. ज्यादा मात्रा में DEET के संपर्क में आने से त्वचा में जलन, सूखापन और यहां तक कि हार्मोनल असंतुलन की संभावना भी हो सकती है.
क्रीम और रोल-ऑन के नुकसान
– इनमें मौजूद रसायन संवेदनशील त्वचा वालों को एलर्जी, लाल चकत्ते और खुजली दे सकते हैं. – कुछ लोगों को इससे सूजन, जलन और गंभीर जलन हो सकती है.- लंबे समय तक इस्तेमाल से त्वचा की नमी खत्म हो जाती है, जिससे स्किन ड्राई और फटी-फटी लगने लगती है.- कुछ क्रीम की चिकनाई त्वचा के रोमछिद्र बंद कर देती है, जिससे मुंहासे हो सकते हैं.- अगर गलती से ये आंखों में चला जाए या इसकी गंध सांस के जरिए शरीर में जाए तो यह नुकसानदेह हो सकता है.-बच्चों में यह हार्मोनल असंतुलन का कारण बन सकता है.
इसे भी पढ़ें- ये लक्षण 3 साल पहले ही दे देते हैं गठिया होने की चेतावनी, आप तो नहीं कर रहे इग्नोर
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Men caught with 81 monkeys and meth in Thailand
Texas woman rescues baby bird by keeping it warm in tortilla A Mississippi kite was rescued by Katie…

