Health

from brain health to better blood circulation know the King of Asanas Shirshasana benefits | यूं ही नहीं कहलाता ‘आसन का राजा’, ब्रेन से लेकर ब्लड सर्कुलेशन तक; ये हैं शीर्षासन के फायदे



Shirshasana: शीर्षासन में व्यक्ति का सिर नीचे और पैर ऊपर होते हैं. इससे खून का बहाव उल्टी दिशा में यानी सिर की तरफ होता है, जिससे दिमाग को ज्यादा ऑक्सीजन मिलती है. इससे सिरदर्द, स्ट्रेस और डिप्रेशन जैसी समस्याएं कम हो सकती हैं. इस आसन को रोजाना प्रैक्टिस करने से कॉन्फिडेंस और कॉन्सनट्रेशन में भी बढ़ोतरी होती है. साथ ही अनेकों फायदे भी मिलते हैं.
 
शीर्षासन के फायदेशीर्षासन ब्रेन के लिए बेहद फायदेमंद है. इसके प्रैक्टिस से सिर की ओर ब्लड फ्लो बढ़ता है, जिससे ब्रेन को ज्यादा ऑक्सीजन और पोषण मिलता है. यह याददाश्त, कॉन्सनट्रेशन और सोचने की क्षमता को बेहतर बनाता है. साथ ही स्ट्रेस, चिंता और डिप्रेशन को कम करने में मददगार होता है. यह मेंटल बैलेंस को मजबूत करता है.
 
बेहतर ब्लड सर्कुलेशनशीर्षासन करने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, खासकर सिर की ओर. जब हम उल्टा खड़े होते हैं, तो हार्ट से ब्रेन तक ब्लड फ्लो बढ़ जाता है, जिससे ब्लड प्रेशर बैलेंस रहता है. इसका असर स्किन और बालों पर भी दिखाई देता है, स्किन में चमक आती है, बालों का झड़ना कम होता है और कई तरह की स्किन से जुड़ी समस्याएं भी धीरे-धीरे दूर होने लगती हैं.
 
डाइजेशन सिस्टम के लिए फायदेमंदइस आसन से डाइजेशन सिस्टम को काफी फायदा मिलता है. यह आसन पेट से जुड़ी समस्याओं जैसे कब्ज, गैस और अपच को दूर करने में मदद करता है. जब आप उल्टा होकर इस आसन को करते हैं, तो शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है जिससे डाइजेशन सिस्टम मजबूत होती है.
 
मसल्स को मजबूती इस आसन से हाथ और कंधों की मसल्स मजबूत होती हैं, क्योंकि शरीर का पूरा वजन इन्हीं पर टिका होता है. साथ ही यह गर्दन, सिर और पीठ की मसल्स को भी ताकत देता है और बैलेंस बनाए रखने में मदद करता है.
 
इन लोगों को नहीं करना चाहिए शीर्षासनयूं तो शीर्षासन कई फायदे देता है, लेकिन कुछ लोगों को इसे करने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए. जिन लोगों को ब्लड प्रेशर की समस्या है, उन्हें यह आसन करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए. माइग्रेन या लगातार सिरदर्द से परेशान लोग इस आसन से दूर रहें, क्योंकि इससे परेशानी बढ़ सकती है. प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए भी यह आसन सेफ नहीं है, इसलिए उन्हें इसका प्रैक्टिस नहीं करना चाहिए. इसके अलावा, अगर किसी को रीढ़ की हड्डी से जुड़ी कोई समस्या है तो उन्हें भी शीर्षासन करने से बचना चाहिए.
 
शीर्षासन कैसे करे?पहले अपने पैरों को दीवार के सहारे टिकाएं और धीरे-धीरे उन्हें दीवार पर ऊपर की ओर ले जाएं. इस दौरान अपना वजन हाथों पर रखें, ताकि शरीर का संतुलन बना रहे. फिर अपने सिर को चटाई पर सावधानी से रखें और धीरे-धीरे पैरों को ऊपर उठाएं, जिससे शरीर शीर्षासन की सही स्थिति में आ सके. इस आसन को करते समय बैलेंस बनाए रखना बहुत जरूरी होता है, जिसमें आपकी हाथ और कंधे मदद करते हैं. शुरुआत में दीवार का सहारा लेना बेहतर होता है, इससे आसन करना आसान और सेफ रहता है.–आईएएनएस
 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

African Union official rejects Nigeria genocide claims amid crisis
WorldnewsNov 14, 2025

अफ्रीकी संघ के अधिकारी ने नाइजीरिया में नरसंहार के आरोपों को खारिज किया है जिसका सामना देश वर्तमान में कर रहा है

नाइजीरिया की गंभीर स्थिति को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फिर से ध्यान में लाया गया है, जब अफ्रीकी संघ…

authorimg
Uttar PradeshNov 14, 2025

आज का मेष राशिफल: प्रेम जीवन में बढ़ेगा प्यार, लेकिन वित्तीय स्थिति पर पड़ सकता है असर, जानिए मेष राशि वालों का आज कैसा रहेगा राशिफल।

मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रह सकता है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार,…

State Department warns Americans in Japan after deadly spike in bear attacks
WorldnewsNov 14, 2025

अमेरिकी विदेश विभाग जापान में रहने वाले अमेरिकियों को चेतावनी देता है कि भालू हमलों में हुई मौतों के बाद

जापान में भालू sightings के कारण अमेरिकियों को सावधानी बरतने की सलाह अमेरिकी विदेश विभाग ने जापान में…

Scroll to Top