Health

from ayurveda to science know why should we not drink water after eating food | खाना खाने के बाद कभी ना करें ये काम, भोजन को जहर बना सकती है ये बुरी आदत



When Should You Drink Water After Meal: हमारे एंसिएंट मेडिकल सिस्टम के मेडिसिन में पानी पीने के समय को बहुत महत्व दिया गया है. चाणाक्य नीति भी कहती है- ‘अजीर्णे भेषजं वारि, जीर्णे वारि बलप्रदम्। भोजने चाऽमृतम् वारि, भोजनान्ते विषप्रदम्’ यानि अपच के समय पानी दवा की तरह काम करता है. जब खाना अच्छे से पच चुका होता है, तब पानी ताकत देता है. खाना खाते समय थोड़ा-थोड़ा पानी पीना अमृत समान माना गया है, क्योंकि यह खाना निगलने और पचाने में मदद करता है. लेकिन खाना खाने के बाद तुरंत पानी पीना, जहर से कम नहीं.
 
खाना खाने के बाद पानी पीने से क्या होता है?आयुर्वेदिक प्रॉपर्टीज और ग्रंथों के अनुसार, जब हम खाना खाते हैं, तो वह पेट के अंदर एक खास जगह पर जाता है, जिसे ‘जठर’ यानी “आमाशय” कहा जाता है. यह हमारे शरीर के बीच में, नाभि के पास बाईं ओर होता है. आमाशय में एक हल्की-सी अग्नि होती है, जिसे हम पाचन की अग्नि कह सकते हैं. यही अग्नि खाना पचाने में मदद करती है. जब हमें भूख लगती है, तो असल में यही अग्नि हमें इशारा करती है कि शरीर को अब एनर्जी की जरूरत है. जैसे गाड़ी में पेट्रोल खत्म होने पर रिजर्व में आ जाती है, वैसे ही शरीर भी भूख के जरिए बताता है कि अब उसे खाना चाहिए.
 
भूख लगती है, तो क्या होता है?आपने महसूस किया होगा कि जब बहुत अच्छी भूख लगी हो, तो कोई भी खाना हमें टेस्टी लगता है और आसानी से पच भी जाता है. आमाशय में अग्नि करीब एक घंटे तक खाना पचाने का काम करती है. अगर इस एक घंटे के अंदर हम फिर से कुछ और खा लें या बहुत सारा ठंडा पानी पी लें, तो यह अग्नि बुझ जाती है. जैसे जलती आग पर अचानक पानी डाल दिया जाए, वैसे ही पेट की अग्नि भी ठंडी हो जाती है. इसका असर यह होता है कि खाना ठीक से नहीं पचता और कई तरह की बीमारियां शरीर को जकड़ने लगती हैं, इसलिए खाना खाने के एक घंटे तक कुछ भी न खाएं और न ही पानी पिएं. इससे जठराग्नि यानी आमाशय में अग्नि आराम से अपना काम कर पाती है और खाना अच्छे से पचकर शरीर को ताकत देता है.
 
अपच की स्थिति में क्या होता है?अपच की स्थिति में खाना लंबे समय तक पेट में ऐसे ही पड़ा रहता है और सड़ने लगता है. इससे गैस बनने लगती है और वह डकार या अन्य तरीके से निकलती है. साथ ही पेट भारी सा महसूस होता है. इसलिए खाने के बाद तुरंत पानी पीना जहर के समान होता है. ऋषि-मुनियों ने यह बात बहुत पहले ही कह दी थी और इसे साइंटिस्ट भी मानते हैं.
 
साइंटिफिक तरीके से समझेअगर इसे साइंटिफिक तरीके से समझें, तो जब हम खाना खा लेते हैं, तब पेट में डाइजेशन के लिए एसिड और एंजाइम्स बनते हैं. अगर हम तुरंत बाद में पानी पी लेते हैं, खासकर ज्यादा मात्रा में, तो यह डाइजेस्टिव जूस को पतला कर देता है. इससे खाना अच्छे से नहीं पचता और अपच, गैस, एसिडिटी जैसी दिक्कतें हो सकती हैं.–आईएएनएस
 
Disclaimerयहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.



Source link

You Missed

Cops seal area around car linked to terror module in Faridabad; man who parked it held
Top StoriesNov 13, 2025

फरीदाबाद में आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़े कार के आसपास का इलाका पुलिस ने सील कर दिया है; जिस व्यक्ति ने उसे पार्क किया था वह गिरफ्तार हो गया है।

चंडीगढ़: पुलिस ने दिल्ली में हुए विस्फोट के संदिग्धों से जुड़े होने के लिए संदिग्ध रेड फोर्ड इकोस्पोर्ट…

Sri Sri Ravi Shankar meets Mirwaiz Umar Farooq in Srinagar; urges youth for peace, harmony
Top StoriesNov 13, 2025

श्री श्री रविशंकर ने श्रीनगर में मीरवाइज उमर फारूक से मुलाकात की; युवाओं से शांति और सामंजस्य की अपील की

श्रीनगर: स्वदेशी ज्ञान और जीवन शैली के संस्थापक आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के स्वामी श्री श्री रवि शंकर…

Scroll to Top