फर्जी स्कैम नहीं, ये है सरकारी तोहफा… फोन में डाउनलोड करें ये ऐप, मिलेगा फ्रीज, वॉशिंग मशीन जीतने का मौका

admin

पिता किराना व्यापारी, बिटिया बनेगी आईपीएस अफसर, स्कूल में भी थी टॉपर

Last Updated:August 02, 2025, 16:10 ISTShahjahanpur News : अगर आप शाहजहांपुर के रहने वाले हैं और आपको किसी काम के लिए कारीगर की जरूरत है, तो ‘टीम विश्वकर्मा शाहजहांपुर’ ऐप डाउनलोड करें. इससे न सिर्फ आपको घर बैठे कुशल कारीगर मिलेंगे, बल्कि आपको शानदा…और पढ़ेंशाहजहांपुर : शाहजहांपुर के डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने एक ऐसी पहल की है जो जिले में कारीगरों और आम नागरिकों, दोनों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है. पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत प्रशिक्षित कारीगरों को लगातार काम दिलाने और नागरिकों को कुशल कारीगर उपलब्ध कराने के लिए डीएम ने ‘टीम विश्वकर्मा शाहजहांपुर’ नाम का एक ऐप लॉन्च किया है. यह ऐप कारीगरों और ग्राहकों के बीच एक पुल का काम करेगा. खास बात यह है कि इस ऐप के यूजर उपभोक्ता इनाम भी पा सकते हैं.

डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में हजारों की संख्या में अलग-अलग ट्रेड के बेरोजगार लोग हैं जिन्हें काम नहीं मिल पा रहा. शहर में कई लोग ऐसे हैं जिन्हें आवश्यकता पड़ने प्रशिक्षित लोग काम करने के लिए नहीं मिल पाते. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए यह खास पहल की गई है. लोग टीम ‘विश्वकर्मा शाहजहांपुर एप’ को डाउनलोड कर सेवाएं ले सकते हैं. इतना ही नहीं इस ऐप को डाउनलोड करने वाले लोगों के लिए इनाम पाने का भी मौका है.

कैसे करें लॉग इन?
इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड करने के बाद आपको अपनी प्रोफाइल बनानी होगी और अपना मोबाइल नंबर ओटीपी से वेरिफाई करना होगा. इसके बाद, आप अपनी जरूरत के हिसाब से ट्रेड का चयन कर सकते हैं, जैसे नाई, बढ़ई, ब्यूटीशियन या कुम्हार. ट्रेड चुनने पर आपको उस काम से जुड़े कारीगरों की लिस्ट आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी. आप ‘Hire Me’ पर क्लिक करके अपनी जरूरत और भुगतान की जानकारी दे सकते हैं. कारीगर आपकी रिक्वेस्ट को स्वीकार या अस्वीकार करेगा. काम पूरा होने पर आपको काम करते समय की जीपीएस फोटो 9452529053 नंबर पर व्हाट्सएप करनी होगी.

कैसे मिलेगा ईनाम?ऐप के यूजर की संख्या को बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा इनाम भी रखा गया है. जिलाधिकारी ने उन नागरिकों को पुरस्कृत करने का फैसला किया है जो इस ऐप के जरिए कारीगरों की सेवाएं लेंगे. यह पुरस्कार लॉटरी के माध्यम से दिए जाएंगे. इसमें पहला पुरस्कार रेफ्रिजरेटर, दूसरा वॉशिंग मशीन, तीसरा मिक्सर मशीन, चौथा इंडक्शन और पांचवां पुरस्कार प्रेस (आयरन) है.

प्राइज जीतने के लिए क्या हैं शर्तें?

सबसे पहले, आपको ‘टीम विश्वकर्मा शाहजहांपुर’ ऐप पर मौजूद कारीगरों से ही सेवा लेनी होगी और उन्हें भुगतान करना होगा.

आपकी उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए.

ये इनाम 31 अगस्त 2025 तक ऐप से सेवाएं लेने वाले सभी नागरिकों के लिए हैं.

अगर आप अलग-अलग ट्रेड में सेवाएं लेते हैं, तो हर ट्रेड के लिए आपको अलग एंट्री मिलेगी.

एक ही ट्रेड में बार-बार सेवा लेने पर एक ही एंट्री मानी जाएगी.

खास बात यह है कि ऐप पर पंजीकृत कारीगर और उनके परिवार वाले इस इनाम के लिए पात्र नहीं होंगे.

Location :Shahjahanpur,Uttar PradeshFirst Published :August 02, 2025, 16:10 ISThomeuttar-pradeshफर्जी स्कैम नहीं, ये है सरकारी तोहफा… फोन में डाउनलोड करें ये ऐप

Source link