हाइलाइट्समहाराजगंज एसपी पुंरदरपुर थाने पर फरियादी बनकर गए थे अपनी पीड़ा बताकर पुलिस से मदद की गुहार लगाईमहाराजगंज. उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद की कानून-व्यवस्था की हकीकत जानने के लिए पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा खुद फरियादी बनकर थाने पर पहुंच गए. सबसे पहले पुरन्दरपुर थाने के बाहर एसपी ने लोगों से अपनी पीड़ा कहीं. लोगों ने थाने पर तैनात दरोगा से एसपी को मिलवाया. थाने पर तैनात दरोगा राज रोशन कनौजिया बिना वर्दी ही थाने पर बैठकर फरियाद सुन रहे थे. इसके अलावा दरोगा की कार्यशैली अनुशासनहीन और अनियमित थी. इसकी वजह से पुलिस अधीक्षक ने तत्काल अपना परिचय देते हुए उन्हें वहीं लाइन हाजिर कर दिया.

महाराजगंज जनपद के नवागत पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा रविवार को पुंरदरपुर थाने पर देर शाम सादे कपड़े में फरियादी बनकर पहुंच गए. ड्राइवर से गाड़ी दूर लगाने को कहा और पैदल ही थाने पर पहुंचकर बाहर खड़े लोगों से बातचीत की. अपनी पीड़ा बताकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई. थाने के बाहर खड़े लोगों ने फरियादी समझकर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा को थाने में ले गए और उन्हें दरोगा राज रोशन कनौजिया से मिलवाया.

दरोगा को कर दिया तत्काल लाइन हाजिरराज रोशन कनौजिया ने थाने पर बिना वर्दी फरियाद तो सुनी लेकिन उनका कार्य व्यवहार अनुशासनहीन और अनियमित था जिसकी वजह से एसपी सोमेंद्र मीणा ने पुलिस की कार्यशैली सुधारने की नसीहत देते हुए दरोगा को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया. एसपी के इस कार्रवाई के बाद जनपद भर के पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया.

हालांकि इस संबंध में बातचीत करने पर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि पुलिस महकमे में कानून-व्यवस्था और जनता के बीच बेहतर संन्यास स्थापित करने के लिए पुलिस थानों का औचक निरीक्षण कर उन्हें समय-समय पर दिशा-निर्देश भी दिया जाता है. ऐसे ही रविवार को थाने पर बिना वर्दी पहुंचकर थाने पर पुलिसकर्मियों के कार्य व्यवहार की जानकारी ली गई. लापरवाही पर दरोगा को लाइन हाजिर किया गया.
.FIRST PUBLISHED : January 9, 2024, 23:00 IST



Source link