शरीर में किसी तरह की दिक्कत होने पर बुखार हो जाता है. बुखार आने पर शरीर का तापमान बढ़ जाता है. बुखार 3 से 5 दिनों में ठीक हो जाता है. वहीं कुछ लोगों को बार-बार बुखार आता है तो इसे हल्के में ना लें. बार-बार बुखार आना गंभीर बीमारी का लक्षण हो सकता है. मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर लिमिटेड मुंबई के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट डॉ. निरंजन पाटिल से जानते हैं बार-बार बुखार आना किन बड़ी बीमारियों का संकेत हो सकता है.
संक्रमणबार-बार बुखार आने के पीछे का कारण संक्रमण हो सकता है. वायरल, बैक्टीरियल, फंगल, पैरासिटिक संक्रमण होने पर बार-बार बुखार आता है. अगर आपको बार-बार बुखार आता है तो इसे नजरअंदाज ना करें जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाएं.
ऑटोइम्यून बीमारी ऑटोइम्यून बीमारी होने पर भी बार-बार बुखार आने की समस्या हो सकती है. ल्यूपस एक ऑटोइम्यून बीमारी है. इस बीमारी में इम्यून सिस्टम स्वस्थ ऊतकों पर हमला करती है. इस बीमारी में मरीज को बार-बार बुखार आता है.
टीबी टीबी यानी ट्यूबरक्युलोसिस एक संक्रामक बीमारी है. यह बीमारी बैक्टीरिया की वजह से होती है. टीबी फेफड़ों को प्रभावित करते हैं. टीबी होने पर भी बार-बार बुखार आता है.
टाइफाइड टाइफाइड एक संक्रामक बीमारी है जो कि गंदे पानी और भोजन से फैलती है. इस बीमारी में भी मरीज को बार-बार बुखार आता है. बार-बार बुखार आने पर खुद से दवाई का सेवन ना करें जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाएं.
कैंसर बार-बार बुखार आना कैंसर का लक्षण हो सकता है खासकर ब्लड कैंसर में मरीज को बार-बार बुखार आता है. अगर आपको बार-बार बुखार आता है, तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाएं.
Disclaimer प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत, स्किन और बालों से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…