Sports

French Open 2022 Camila giorgi dress umpire to change Italy tennis player star models | French Open 2022: मैच के दौरान महिला प्लेयर की ड्रेस को लेकर मचा बड़ा बवाल, अंपायर ने बोला- बदल लो इसे



Camila Giorgi Dress: इस वक्त सारी दुनिया की निगाहें फ्रेंच ओपन पर हैं. जहां रोज ही दर्शकों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. फ्रेंच ओपन हमेशा से ही राफेल नडाल का गढ़ रहा है. इसी बीच फ्रेंच ओपन में एक विवाद भी देखने को मिला है. जब अंपायर ने इटली की महिला प्लेयर को ड्रेस बदलने की हिदायत दी. 
मैच में हुआ ये विवाद 
इटली की स्टार टेनिस महिला प्लेयर कैमिला जिओर्जी (Camila Giorgi) फ्रेंच ओपन में थर्ड राउंड का मैच खेलने पहुंचीं, लेकिन अंपायर ने उन्हें ड्रेस बदलने के लिए कहा. अंपायर के मुताबिक कैमिला जिओर्जी की ड्रेस पर लगे स्पॉन्सर्ड ऐड का साइज का बहुत ही बड़ा है, इसलिए उन्हें ड्रेस बदलनी होगी. वहीं, इस पर कैमिला जिओर्जी (Camila Giorgi) ने कहा कि उनके पास सिर्फ एक ही ड्रेस है. इसी वजह से कैमिला को अंपायर ने उसी ड्रेस में मैच पूरा करने दिया. 
 

कैमिला ने जीता मैच 
विवाद के बावजूद कैमिला जिओर्जी (Camila Giorgi) ने मैच जीतने में सफलता हासिल की. दुनिया की नंबर-30वीं खिलाड़ी कैमिला जिओर्जी (Camila Giorgi) ने सबलेंका के खिलाफ 4-6, 6-1, 6-0 से मुकाबला जीता, लेकिन मैच के बाद उन्हें कार्रवाई के लिए बुलाया गया. कैमिला इस समय इटली की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी हैं. कैमिला ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में भी जगह बना चुकी हैं. 
 

फोटोज के लिए फेमस हैं कैमिला 
कैमिला जिओर्जी (Camila Giorgi) के इंस्टाग्राम पर 6 लाख 14 हजार फॉलोवर्स हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके द्वारा शेयर किए फोटोज फैंस को बहुत पसंद आते हैं. कैमिला जिओर्जी (Camila Giorgi) अंडरवियर मॉडलिंग भी करती हैं और उनके फोटोज ने टेनिस जगत में तहलका मचा रखा है. पिछले साल विंबलडन चैंपियनशिप के दौरान कैमिला जिओर्जी ने हॉट तस्वीरें शेयर की थीं, जिससे वह सुर्खियों में आ गईं थीं. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 21, 2025

नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स : ग्रेटर नोएडा में जुटेंगे देशभर के 12 हजार विशेषज्ञ, पेश करेंगे 2200 केस प्रेजेंटेशन

Last Updated:December 21, 2025, 15:53 ISTGreater Noida News : ग्रेटर नोएडा के जीएल बजाज कॉलेज में क्वालिटी सर्कल…

Scroll to Top