India vs England Live Telecast: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के लिए मंच तैयार हो चुका है. 20 जून को दोनों टीमें पांच टेस्ट की सीरीज का आगाज करने मैदान में उतरेंगी. नए कप्तान शुभमन गिल की लीडरशिप में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहेंगी. इस बीच भारतीय फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ चुकी है. इस सीरीज के रोमांच का लुत्फ फैंस मुफ्त में उठा सकते हैं. 5 टेस्ट की सीरीज के लाइव टेलीकास्ट को लेकर बड़ा अपडेट देखने को मिला है.
कहां देख सकेंगे लाइव टेलीकास्ट?
भारत-इंग्लैंड की टीमें पहला मुकाबला 20 जून को हेडिंग्ले में होगी. इस सीरीज का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखने को मिलेगा, लेकिन इसके लिए आपको जेब ढीली करनी पड़ेगी. लेकिन यदि आप लाइव टेलीकास्ट का लुत्फ फ्री में उठाना चाहते हैं तो इसे लेकर बड़ा अपडेट है. यह सीरीज फ्री डिश पर भी देख सकते हैं, इसका सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर देखने को मिलेगा. इस बात की पुष्टि डीडी स्पोर्ट्स की एक्स पोस्ट से हुई है.
कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?
लाइव टेलीकास्ट के बाद बात आती है लाइव स्ट्रीमिंग की, जिससे फैंस अपने स्मार्टफोन में कहीं भी बैठकर मैच का मजा ले सकते सकते हैं. इस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर होगी. भारतीय समयानुसार भारत-इंग्लैंड के बीच मुकाबला शाम 3:30 बजे शुरू होगा.
ये भी पढ़ें… 5 नहीं अब 4 दिन का ‘मास्टर प्लान’… बदल जाएगा टेस्ट क्रिकेट, भारत-इंग्लैंड सीरीज से पहले आया अपडेट
भारत का पूरा स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश राणा, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा.
भारत-इंग्लैंड सीरीज का पूरा शेड्य
पहला टेस्ट: 20 जून 2025, हेडिंग्लेदूसरा टेस्ट: 2 जुलाई 2025, बर्मिंघम तीसरा टेस्ट: 10 जुलाई 2025, लॉर्ड्सचौथा टेस्ट: 23 जुलाई 2025, मैनचेस्टरपांचवां टेस्ट: 31 जुलाई 2025, द ओवल
PM Modi salutes armed forces on Vijay Diwas
NEW DELHI: Prime Minister Narendra Modi on Tuesday lauded the valour of the armed forces on Vijay Diwas…

