Uttar Pradesh

फरार पटाखा कारोबारी कादिर ने ली सुप्रीम कोर्ट की शरण, गाजियाबाद में BJP पार्षद की गाड़ी पर फायरिंग

उत्तर प्रदेश में विभिन्न शहरों से जुड़ी पल-पल की खबरें

बरेली पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थाना फतेहगंज पुलिस ने 25 हजार के इनामी स्मैक तस्कर उस्मान को गिरफ्तार किया. उसके पास से 100 ग्राम ग्रेड-वन क्वालिटी स्मैक बरामद हुई है. वहीं, थाना बारादरी पुलिस ने गांजा तस्कर लोकेश चंद्र गुप्ता को दबोचा. जानकारी के मुताबिक, लोकेश नेपाल से गांजा लाकर छोटे-छोटे पैकेट बनाकर हाईवे किनारे ढाबों पर बेचता था. इस कार्रवाई में थाना फतेहगंज और थाना बारादरी की पश्चिमी पुलिस टीमों ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी नशे की तस्करी के लिए कुख्यात थे और उनके खिलाफ लगातार निगरानी रखी जा रही थी.

प्रयागराज के चर्चित रावेंद्र पासी हत्याकांड में फरार चल रहे दो आरोपियों को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए चित्रकूट से इरफान अहमद और मोहम्मद हुसैन को दबोचा है. दोनों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित था. जानकारी के अनुसार, 21 अक्टूबर को प्रयागराज के मुंडेरा चुंगी स्थित पेट्रोल पंप पर रावेंद्र पासी की हत्या कर दी गई थी. पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने ईंट और पत्थरों से हमला कर रावेंद्र पासी की जान ले ली थी. घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज की थी. आखिरकार, एसटीएफ ने दोनों को चित्रकूट से गिरफ्तार कर लिया.

लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गुडम्बा-दुबग्गा क्षेत्र में 100 बीघा जमीन पर बुलडोजर चला दिया. यह कार्रवाई LDA के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर की गई. अभियान में जोन-5 और जोन-7 की संयुक्त टीमों ने हिस्सा लिया. अभियान के दौरान दुबग्गा क्षेत्र में 7 अवैध प्लॉटिंग साइटें चिन्हित कर ध्वस्त की गईं, जबकि गुडम्बा के रजौली गांव में दो अवैध कॉलोनियां तोड़ी गईं. LDA अधिकारियों के मुताबिक, डेवलपर्स बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के ले-आउट तैयार कर अवैध प्लॉटिंग कर रहे थे. कार्रवाई के दौरान सड़क, नाली और बाउंड्रीवॉल को भी ढहा दिया गया. LDA ने चेतावनी दी है कि भविष्य में बिना अनुमति ले-आउट तैयार करने या प्लॉट बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

देहात कोतवाली क्षेत्र के असरौली गांव में एक घर के अंदर खुलेआम सट्टे का काला कारोबार चलने का मामला सामने आया है. गांव में सट्टा खेलते लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पहले भी इस अवैध गतिविधि की शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब वायरल वीडियो के बाद फिर से स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो असरौली गांव, थाना कोतवाली देहात क्षेत्र का है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने UP में कार्यरत बिहार के मतदाताओं को बिहार में मतदान करने के लिए अवकाश देने का आदेश जारी किया है. बिहार के मतदाता 6 और 11 नवंबर को अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदान कर सकेंगे. इसके लिए UP सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है. इस आदेश के तहत, UP में तैनात बिहार के कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए छुट्टी का लाभ उठा सकते हैं।

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबिता चौहान ने फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को लेकर गंभीर चिंता जताई. डॉ. चौहान ने कहा कि ममता को इलाज की जरूरत है और वह अपने जीवन की चुनौतियों में अकेली और दबाव में महसूस कर रही होंगी. ममता कुलकर्णी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के रिश्ते के बारे में चर्चाएं जगजाहिर हैं, जो लंबे समय से मीडिया में बनी हुई हैं। अध्यक्ष ने कहा कि महिला आयोग ऐसे मामलों में समर्थन और मदद देने के लिए तत्पर है।

आगरा के थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के पापरी नगर तिराहे पर तेज रफ्तार गिट्टी से भरे डंपर ने बाइक सवार दंपति और उनके बच्चे को चपेट में लेकर कुचल दिया. हादसा इतना भीषण था कि डंपर ने शवों को करीब 300 मीटर तक घसीट दिया. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की. घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा किया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने हालात काबू में कर डंपर को कब्जे में ले लिया।

उन्नाव में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह को रिटायरमेंट से एक दिन पहले ही शासन ने निलंबित कर दिया. प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने आदेश जारी किए. डॉ. सिंह पर चहेते ठेकेदार को ठेका देने, मानकविहीन कार्य के बावजूद भुगतान करने और वित्तीय गड़बड़ी के आरोप हैं। डीएम की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई। शासन ने इसे गंभीर लापरवाही और वित्तीय अनियमितता मानते हुए तत्काल निलंबन का आदेश दिया।

कानपुर पुलिस ने ऑटो में बैठकर लूट करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार किया, जो किराए की ऑटो लेकर सवारी बनकर बैठते और सुनसान जगहों पर लूट की वारदात को अंजाम देते थे. सभी आरोपी किराए के मकान में रहते थे और खुद को चालक की आड़ में छिपाते थे. 10 अक्टूबर को हुई ऑटो चालक से लूट के बाद नौबस्ता पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गैंग को पकड़ा. डीसीपी साउथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया।

महोबा के कुलपहाड़ कस्बे के टौरियापुरा मोहल्ले में बीए फाइनल ईयर की छात्रा नेहा (21) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा के मोबाइल से एक युवक के 16 मिस्ड कॉल और कई मैसेज मिले हैं। परिजनों का आरोप है कि युवक ने एक लाख रुपये की मांग कर ब्लैकमेल किया था। पुलिस ने मोबाइल जब्त कर जांच शुरू कर दी है और कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है।

शामली जिले के झींझाना कस्बे में एक युवक की बेरेहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में दो युवक एक व्यक्ति को ज़मीन पर लिटाकर थप्पड़ों और मुक्कों से मारते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक और उसके साथी पर भी मारपीट का आरोप लगा है। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और पुलिस वीडियो की सत्यता और आरोपियों की पहचान में जुटी है।

सिद्धार्थनगर में पूर्व भाजपा विधायक और हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है. कार्यकर्ता के मोबाइल पर आए कॉल में अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर काटने और गोली मारने की धमकी दी. धमकी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पूर्व विधायक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले राघवेंद्र प्रताप सिंह ने धर्म परिवर्तन को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद यह धमकी आई है।

जौनपुर पुलिस ने ऑनलाइन धर्म परिवर्तन कराने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। आरोपियों पर प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है. पुलिस ने इनके पास से दो बाइबिल, चार रजिस्टर, मोबाइल फोन, तस्वीरें और ईसाई धर्म प्रचार की सामग्री बरामद की है. कार्रवाई भुलनडीह गांव में मिली सूचना के बाद की गई, जहां महिलाओं को ऑनलाइन माध्यम से धर्म बदलने के लिए प्रेरित किया जा रहा था. पुलिस ने सभी आरोपियों को केराकत थाना क्षेत्र के सरकी इलाके से गिरफ्तार किया है।

सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज थाना क्षेत्र के कुड़ी गांव में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. पत्नी ने अपने प्रेमी के कहने पर पति को जला दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. घायल पति सवारे को गोरखपुर रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना बुधवार देर रात की है. क्षेत्राधिकारी बृजेश वर्मा ने मामले की पुष्टि की है. फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिलने के कारण मुकदमा दर्ज नहीं हो सका, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसान संवाद कार्यक्रम में कहा कि पहले की सरकारों में किसान आत्महत्या करते थे और चीनी मिलें बंद हो जाती थीं, लेकिन अब यूपी में कोई भी चीनी मिल बंद नहीं होगी. राज्य में 42 मिलों की क्षमता बढ़ाई गई है और 4 नई मिलें स्थापित हुई हैं। योगी ने बताया कि आज यूपी में 122 चीनी मिलें संचालित हैं, जिनमें से 105 किसानों का भुगतान एक सप्ताह में कर रही हैं। उन्होंने कहा, “अब सिर्फ चीनी मिलें नहीं, शुगर कॉम्प्लेक्स बन रहे हैं।

चित्रकूट में रैपुरा थाना क्षेत्र के कुई चौराहे के पास स्कूली बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे में बस सवार दर्जनों बच्चे घायल हो गए. सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से CHC राजापुर में भर्ती कराया गया. कहा जा रहा है कि राजाराम उत्तर माध्यमिक विद्यालय की बस का ब्रेक फेल हो गया था, जिसकी वजह से हादसा हो गया।

जौनपुर जिले के वाराणसी-लखनऊ नेशनल हाइवे पर सीहीपुर के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि वाराणसी से अयोध्या श्रीराम के दर्शन करने जा रह

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 31, 2025

आज का वृषभ राशिफल: शेयर बाजार से मुनाफा और लव लाइफ में मिठास, वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा? आज का दिन, 31 अक्टूबर, शुक्रवार को कार्तिक…

Scroll to Top