Health

four ways to use aloe vera to treat pimples and face glow samp | Aloe Vera for pimples: पिंपल्स हटाने के लिए इन 4 तरीकों से इस्तेमाल करें एलोवेरा, चेहरा चमक जाएगा



हॉर्मोनल चेंज, सीबम, प्रदूषण, इंफ्लामेशन आदि कारणों से पिंपल्स की समस्या हो सकती है. मुंहासे होने का कारण कुछ भी हो, लेकिन एक बात तय है कि यह आपके चेहरे के निखार को दबा देता है. वहीं, मुंहासों के बाद रह जाने वाले निशान भी आपकी त्वचा को अनहेल्दी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. लेकिन पिंपल्स को हटाने के लिए एलोवेरा काफी कारगर है और आप इसे 4 तरीकों से इस्तेमाल भी कर सकते हैं. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
एलोवेरा के गुणमुंहासों के इलाज के लिए एलोवेरा काफी प्रभावशाली है, क्योंकि इसमें एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं. वहीं, salicylic acid, सैपोनिन, एंजाइम, अमिनो एसिड, विटामिन, मिनरल्स भी त्वचा को पोषण प्रदान करके मुंहासे कम करते हैं और खोया हुआ निखार वापिस दिलाते हैं.
ये भी पढ़ें: Lemon for face: स्किन को ये 5 फायदे देता है नींबू, लेकिन इन साइड इफेक्ट्स से भी बचकर रहना
पिंपल्स हटाने के लिए एलोवेरा को इस्तेमाल करने के 4 तरीकेचेहरे के मुंहासे हटाने के लिए एलोवेरा को इन 4 तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है.
ताजा एलोवेरा जेलसबसे पहले एलोवेरा का एक ताजा पत्ता लें और उसे काटकर अंदर से चम्मच की मदद से पारदर्शी जेल को निकाल लें. अब इस जेल को पेस्ट बनाकर मुंहासों के ऊपर लगाएं और रातभर के लिए छोड़ दें. सुबह उठकर चेहरा धो लें और ऐसा तबतक रोजाना करें. जबतक कि आपके मुंहासे ठीक नहीं हो जाते.
एलोवेरा जेल और नींबू का रस2 चम्मच एलोवेरा जेल के साथ एक चौथाई चम्मच नींबू का रस मिलाएं और मुंहासों पर लगाएं. जब यह मिश्रण सूख जाए, तो चेहरा धो लें और उसके बाद मॉश्चराइजर लगा लें. ध्यान रखें कि संवेदनशील त्वचा वाले लोग इस उपाय को ना करें.
ये भी पढ़ें: Facial Hair Removal: ये 3 तरीके हैं दमदार, जो हटा देंगे चेहरे के अनचाहे बाल
एलोवेरा स्प्रेएक चम्मच एलोवेरा जेल को 1.5 कप साफ पानी मिलाएं. इसमें अपनी मनपसंद के एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डाल लें और इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भरकर रख दें. जब भी जरूरत पड़े, तो इससे चेहरे पर स्प्रे कर लें.
एलोवेरा और बादाम का तेलएक चम्मच एलोवेरा जेल के साथ बादाम तेल की 3-4 बूंद मिला लें और चेहरे पर लगाएं. कुछ देर बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें. इससे आपको काफी फायदा मिलेगा.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Ludhiana police busts 'multi-state gangster-terror module'; accused critically injured in 'encounter'
Top StoriesNov 20, 2025

लुधियाना पुलिस ने ‘मल्टी-राज्य गैंगस्टर-तेरर मॉड्यूल’ का भंडाफोड़ किया; आरोपी ‘मुठभेड़’ में गंभीर रूप से घायल हुए

लुधियाना पुलिस कमिश्नर शर्मा ने कहा कि पुलिस ने पहले ही एक आतंकवादी मॉड्यूल का बusting कर लिया…

India aware of China supplying ships to Pakistan, strengthening our defence: Navy Vice Chief
Top StoriesNov 20, 2025

भारत को पता है कि चीन पाकिस्तान को जहाज दे रहा है, जिससे हमारी रक्षा मजबूत हो रही है: नौसेना के उप प्रमुख

भारतीय नौसेना की स्वदेशी निर्मित ASW-SWCs, पी-8आई पोजीडॉन और और UAVs/ड्रोन्स की श्रृंखला में 16 विमानों की योजनाबद्ध…

German Christmas market reopens almost one year after deadly car-ramming attack
WorldnewsNov 20, 2025

जर्मनी का एक बड़ा नाटकीय ईस्टर्न क्रिसमस बाजार लगभग एक साल बाद मारे गए कार रैमिंग हमले के बाद फिर से खुल गया है।

नई दिल्ली, 20 नवंबर 2025 – जर्मनी के मैग्डेबर्ग शहर में हाल ही में हुए कार-रैमिंग हमले के…

Scroll to Top