Sports

former pakistani cricketer shahid afridi s sister died after she fought for her life in hospital | Shahid Afridi: वर्ल्ड कप के बीच इस पूर्व क्रिकेटर के घर फैला मातम, अचानक आई दिल तोड़ देने वाली खबर



Shahid Afridi’s Sister Died: वर्ल्ड कप 2023 के बीच एक बेहद ही बुरी खबर सामने आई है. एक पूर्व क्रिकेटर के लिए 17 अक्टूबर का दिन बेहद ही मनहूस बना गया. पाकिस्तान टीम इस वर्ल्ड कप के 3 मुकाबले खेल चुकी है जिसमें टीम को 2 में जीत जबकि भारत के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. भारत ने पाकिस्तान को इस मैच में 7 विकेट से पटखनी दे दी थी. इस बीच पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी के घर में मातम फैल गया है.
इस पूर्व क्रिकेटर पर टूटा दुखों का पहाड़पाकिस्तान के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी पर मंगलवार(17 अक्टूबर) सुबह दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. इस खिलाड़ी के लिए आज का दिन बेहद मनहूस साबित हुआ. दरअसल, अफरीदी की बहन का निधन हो गया है. बता दें कि वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं जिसके बाद आज सुबह उनका देहांत हो गया. अफरीदी ने खुद ट्वीट करते हुए यह बुरी खबर साझा की.
अफरीदी ने ट्वीट कर दी जानकारी
शाहिद अफरीदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनका अंतिम संस्कार कब और कहां किया जाएगा. उन्होंने लिखा, ‘भारी मन के साथ आपको सूचित करना पड़ रहा है कि हमारी प्यारी बहन का निधन हो गया है. उनकी नमाज ए जनाजा 17.10.2023 को जकारिया मस्जिद मेन 26वीं सड़क खायबान ए गालिब डीएचए में ज़ुहुर की नमाज के बाद होगी.’
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) October 17, 2023
हेल्थ को लेकर पहले भी किया था ट्वीट  
बता दें कि अफरीदी ने अपनी बहन को लेकर 16 अक्टूबर को ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘मैं जल्द ही आपसे मिलने के लिए वापस यात्रा कर रहा हूं. हिम्मत बनाए रखो. मेरी बहन अभी अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रही है. मैं उनके स्वास्थ्य के लिए दुआ करने का अनुरोध करता हूं. जो मेरे लिए बहुत मायने रखेगा. अल्लाह उन्हें शीघ्र स्वस्थ करे और लंबी स्वस्थ जिंदगी दे या रब.’ 



Source link

You Missed

PM Modi declares ships as 'infrastructure', unveils Rs 34,200 crore maritime projects in Gujarat
Top StoriesSep 20, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में 34,200 करोड़ रुपये के समुद्री परियोजनाओं का अनावरण किया, जहां उन्होंने जहाजों को ‘संरचना’ घोषित किया

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक “इतिहासिक सुधार” की घोषणा की, जिसमें बड़े जहाजों को आधिकारिक…

Scroll to Top