Sports

Former Pakistan cricketer makes shocking revelation says I was poisoned at the peak of my career Imran Nazir| Pakistan Cricket: ‘मुझे दिया गया था जहर, शाहिद अफरीदी ने मेरी…’, इस क्रिकेटर ने लगा दिए गंभीर आरोप



Former Pakistan cricketer shocking revelation: पाकिस्तान के तमाम क्रिकेटर्स आए दिनों अपने किसी न किसी करतूत से चर्चा में रहते हैं. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स सबसे ज्यादा टीम इंडिया को लेकर दिए गए बयानों से चर्चा में आ जाते हैं. अब एक पूर्व क्रिकेटर ने अपने करियर को लेकर एक ऐसा खुलासा कर दिया है कि सुनने वाले के होश उड़ जाएं. पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर ने आरोप लगाए हैं कि जब वह अपने करियर के बेस्ट फॉर्म में थे तब उन्हें जहर दिया गया था.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस क्रिकेटर को दिया गया था जहर 
पकिस्तान के पूर्व ओपनर रहे इमरान नजीर ने अपने क्रिकेट करियर को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है. उन्होंने कहा है कि जब वह अपने करियर के बेस्ट फॉर्म में थे, तब उन्हें जहर दिया गया था. नादिर अली के पॉडकास्ट पर उन्होंने यह खुलासा करते हुए कहा कि जब मैंने हाल ही में अपना इलाज कराया तब एक रिपोर्ट में यह पता चला कि मुझे स्लो पोइजन दिया गया था. उन्होंने बताया कि यह एक ऐसा जहर है जो धीरे धीरे जोड़ों में असर करता है. 
8-10 साल चला इलाज 
नजीर ने यह भी बताया कि उनके जोड़ों का इलाज 8-10 साल तक चला जहर की वजह से मुझे बहुत दिक्कत हुई थी. मैं शुक्रगुजार हूं भगवान का कि इतनी गंभीर स्थिति में भी मैंने कभी भी बिस्तर नहीं पकड़ा. उन्होंने कहा कि मैं इससे 6-7 साल तक परेशान रहा था. नजीर ने आगे कहा कि जिसने भी मेरे साथ ऐसा किया मैंने कभी उसके बारे में कुछ बुरा नहीं सोचा. मारने वाले से अच्छा बचाने वाला होता है. 
शाहिद अफरीदी को लेकर कही बड़ी बात 
नजीर ने पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर रहे शाहिद अफरीदी को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि मैंने इलाज के दौरान अपनी सारी जमा-पूंजी खर्च कर दी थी. मेरे इलाज के अंतिम समय में मुझे पैसों की बहुत जरूरत थी. उस समय अफरीदी ने मेरी मदद की उन्होंने मेरे इलाज के लिए 40-50 लाख रुपए दिए थे. अफरीदी ने कहा था कि चिंता मत करो नजीर बस तुम ठीक हो जाओ.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

3 Held for Killing Auto Driver in Broad Daylight at Jagadgirigutta
Top StoriesNov 6, 2025

जगद्गिरिगुट्टा में सुबह के समय एक ऑटो चालक की हत्या के मामले में 3 लोग गिरफ्तार

हैदराबाद: जगद्गिरिगुट्टा पुलिस ने बालानगर टीम के साथ मिलकर बुधवार को जगद्गिरिगुट्टा बस स्टॉप पर दिनदहाड़े हुए एक…

Bihar Deputy CM Sinha after alleged RJD attack on his convoy
Top StoriesNov 6, 2025

बिहार के उप मुख्यमंत्री सिन्हा ने अपने काफिले पर आरोपित राजद हमले के बाद बयान दिया

बिहार विधानसभा चुनाव: आरजेडी के श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने दिया चुनावी नारा, भाजपा और जेडीयू ने भी…

Scroll to Top