महाराष्ट्र के पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर निकोलस सलदान्हा का गुरुवार (14 अगस्त) को निधन हो गया. निकोलस सलदान्हा 83 साल के थे. उन्हें भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला. निकोलस सलदान्हा ने 57 फर्स्ट क्लास मैचों में 138 विकेट लिए. उनका बॉलिंग स्टाइल लेगब्रेक गूगली था.