Sports

former indian cricketer pragyan ojha dedicated harivansh rai bachchan poem kar sapath kar sapath to rohit |WATCH: कर शपथ, कर शपथ… रोहित शर्मा को पूर्व क्रिकेटर ने डेडिकेट की हरिवंशराय बच्चन की कविता



Pragyan Ojha dedicate poem to Rohit Sharma: अफगानिस्तान के खिलाफ शुरुआती दो मैचों में बिना खाता खोले पवेलियन लौटने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सीरीज के आखिरी(तीसरे) मैच में गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. उन्होंने अफगानिस्तान के गेंदबाजों का मार-मारकर भर्ता बना दिया. रोहित ने इस मैच 121 रन की नाबाद पारी खेली. इतना ही उनका बल्ला डबल सुपर ओवर में चला और आखिरकार भारत को इस मैच में जीत मिली. पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने रोहित शर्मा को हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) की एक फेमस कविता डेडिकेट की है. उन्होंने रोहित के सामने ही यह कविता सुनाई.
प्रज्ञान ओझा ने किया पोस्ट
भारत के पूर्व लेग स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरा टी20 इंटरनेशनल खत्म होने के बाद रोहित शर्मा को हरिवंश राय बच्चन की प्रसिद्द कविता ‘अग्निपथ-अग्निपथ’ डेडिकेट करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि प्रज्ञान ओझा ने मैच में कमेंट्री के दौरान यह कविता रोहित शर्मा के लिए कही थी. वह जहीर खान के साथ उस समय कमेंट्री कर रहे थे.
— Pragyan Ojha (@pragyanojha) January 18, 2024
रोहित शर्मा ने जड़ा 5वां टी20 इंटरनेशनल शतक
धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अपने करियर का 5वां टी20 इंटरनेशनल शतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने अपने ही टीम साथी सूर्यकुमार यादव (4 शतक) और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल (4 शतक) को पीछे छोड़ दिया. रोहित ने इस मैच में 69 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से 121 रनों की नाबाद पारी खेली.
दो सुपर ओवर में निकल मैच का नतीजा
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए सीरीज के इस तीसरे टी20 मैच में रोहित शर्मा के नाबाद शतक और रिंकू सिंह (नाबाद 69) के साथ 190 रनों की पार्टनरशिप की बदौलत भारत ने 4 विकेट पर 212 रन बनाए. इसके बाद मेहमान टीम ने गुलबदीन नायब की 23 गेंदों पर 55 रनों की नाबाद पारी की बदौलत 6 विकेट पर 212 रन बनाकर मैच टाई कर दिया. इसके बाद पहला सुपर ओवर भी टाई रहा. दोनों ही टीमों ने 16-16 रन जोड़े. दूसरे सुपर ओवर में भारत ने जीत दर्ज की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 रन जोड़े. रवि बिश्नोई ने अपने ओवर में महज 3 गेंदों में 2 विकेट लेकर मैच भारत की झोली में डाल दिया.



Source link

You Missed

Rana Daggubati’s Spirit Media makes Hindi debut with Manoj Bajpayee starrer; unveils five-film slate
EntertainmentNov 5, 2025

रणवीर सिंह की प्रोडक्शन कंपनी ज़ी स्टूडियो के साथ सहयोग करेगी राणा दग्गुबाती की स्पिरिट मीडिया; मनोज बाजपेयी अभिनीत फिल्म के साथ हिंदी में डेब्यू करेगी

कान्हा जैसी फिल्मों के साथ-साथ हमारे द्वारा समर्थन दिए जा रहे अन्य फिल्मों के निर्माण में भी हमें…

Punjab MP Amarinder Warring booked over casteist remarks against late leader Buta Singh
Top StoriesNov 5, 2025

पंजाब सांसद अमरिंदर वारिंग के खिलाफ बीते नेता बुटा सिंह के खिलाफ जातिवादी टिप्पणियों के मामले में केस दर्ज

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा विरिंग के खिलाफ ‘जातिवादी टिप्पणियों’ के…

Scroll to Top