Kedar Jadhav: पूर्व भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव सियासी पिच पर बैटिंग के लिए तैयार हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम लिया है. इस बैटिंग ऑलराउंडर ने 2014 में वनडे फॉर्मेट से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. जाधव महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले. पिछले साल ही केदार जाधव ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया.
BJP से जुड़ेंगे केदार जाधव
40 साल के केदार जाधव मंगलवार (8 अप्रैल) को मरीन ड्राइव स्थित पार्टी मुख्यालय में औपचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुए. महाराष्ट्र के मंत्री और राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले की मौजूदगी में जाधव का पार्टी में स्वागत किया गया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.
— ANI (@ANI) April 8, 2025
ऐसा रहा क्रिकेट करियर
26 मार्च 1985 को महाराष्ट्र के पुणे में जन्मे जाधव का इंटरनेशनल करियर 2014 में शुरू हुआ, जब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए अपना वडने डेब्यू किया. एक शानदार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रहे जाधव ने 73 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उन्होंने 42.09 की औसत से 1,389 रन बनाए. सिर्फ बल्लेबाज ही नहीं, उन्होंने गेंद से भी योगदान दिया ऑफ स्पिन करते हुए उन्होंने वनडे में 5.15 की इकॉनमी रेट से 27 विकेट लिए.
खेली कई यादगार पारियां
उन्होंने भारत के लिए कुछ महत्वपूर्ण और यादगार पारियां भी खेलीं. जाधव को सबसे ज्यादा 2017 में पुणे वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 76 गेंदों पर 120 रनों की शानदार पारी के लिए याद किया जाता है. उन्होंने इस मैच के 12वें ओवर में भारत को 63 रन पर चार विकेट के स्कोर को आगे बढ़ाते हुए विराट कोहली के साथ 200 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी की थी. जाधव घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र की टीम के मुख्य खिलाड़ी थे और 2013-14 के रणजी ट्रॉफी सीजन में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था. इस सीजन में उन्होंने 87.35 की औसत से 1223 रन बनाए थे, जिसमें 6 शतक शामिल थे, जिससे बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में जगह मिली थी.
2024 में लिया संन्यास
जाधव को आईपीएल का भी अच्छा अनुभव रहा. उन्होंने चार फ्रेंचाइजी के लिए खेला, जिसमें दिल्ली डेयरडेविल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद शामिल हैं. जाधव 2010 में खेली कोच्चि टस्कर्स केरल (अब नहीं है) का भी हिस्सा रहे. 3 जून 2024 को जाधव ने आधिकारिक तौर पर क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की, जिससे लगभग 17 साल (2009 से 2024) का क्रिकेट करियर का अंत हुआ.
गेहूं की पहली सिंचाई के बाद पत्तियां क्यों हो रहीं पीली? जानिए कारण और बचाव के उपाय
Last Updated:December 21, 2025, 14:40 ISTWheat Cultivation Tips : गेहूं की बुवाई को एक महीना बीतने के बाद…

