Ravi Achan Dies: इंडियन प्रीमियर लीग के बीच क्रिकेट जगत के लिए एक मनहूस खबर सामने आई है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि अचन ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. केरल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पालियथ रवि अचन का वृद्धावस्था संबंधित बीमारियों के चलते निधन हो गया. वह 96 वर्ष के थे. अचन ऑलराउंडर थे. उन्होंने 1952 से 1970 तक केरल के लिए 55 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमें 1107 रन बनाए और 125 विकेट लिए. उनके परिवार में उनके बेटे के. राम मोहन हैं. सूत्रों के मुताबिक अचन का अंतिम संस्कार मंगलवार को चेंदमंगलम में होगा.
Winter Session Day 15: LS adjourned sine die amid Opposition protest over VB-G RAM G Bill
After weeks of debate on key issues, the Winter Session has entered the last day.Despite protest and sloganeering…

