Sports

Former All India Football Federation vice president AR Khaleel passes away at 91 | खेल जगत में पसरा मातम, इस दिग्गज ने अचानक दुनिया को कहा अलविदा



AR Khaleel Passes Away: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (All India Football Federation) के पूर्व उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और कार्यकारी समिति के सदस्य एआर खलील (AR Khaleel) का बुधवार को संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया है. एआर खलील (AR Khaleel) ने 91 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा. आपको बता दें कि एआर खलील (AR Khaleel) के परिवार में उनकी पत्नी और चार बेटियां हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
AIFF के अध्यक्ष ने  किया शोक व्यक्त
एआईएफएफ (AIFF) के अध्यक्ष कल्याण चौबे (Kalyan Chaubey) ने खलील के निधन पर शोक व्यक्त किया, जो कर्नाटक राज्य फुटबॉल संघ (केएसएफए) के पूर्व अध्यक्ष भी थे. कल्याण चौबे (Kalyan Chaubey) ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘यह जानकर दुख हुआ कि एआर खलील अब नहीं रहे. उनकी मृत्यु ने भारतीय फुटबॉल प्रशासन में एक शाश्वत शून्य छोड़ दिया है. इस कठिन घड़ी में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.’
भारतीय फुटबॉल का बड़ा चहरा
लगभग छह दशकों तक भारतीय फुटबॉल प्रशासन में एक प्रमुख चेहरा, खलील महाद्वीपीय स्तर पर भी सक्रिय थे और कई मौकों पर एशियाई फुटबॉल परिसंघ की स्थायी समितियों के सदस्य भी थे. एआईएफएफ के महासचिव डॉ शाजी प्रभाकरन ने कहा, ‘खलील जी अपने समय के अग्रणी फुटबॉल प्रशासकों में से एक थे, और उन्होंने भारत में, विशेष रूप से कर्नाटक में खेल को लोकप्रिय बनाने में एक बड़ी भूमिका निभाई. उनके निधन से भारतीय फुटबॉल को गहरा नुकसान पहुंचा है.’
28 साल तक दी अपनी सेवाएं
2018 तक 28 सालों तक केएसएफए के अध्यक्ष खलील ने विभिन्न क्षमताओं में खेल के लिए काम किया था. वह एक फुटबॉलर थे, जो बेंगलुरु के पारंपरिक क्लबों में से एक, जवाहर यूनियन एफसी चलाते थे, एक उत्कृष्ट प्रशासक थे और कई सालों तक एक पदाधिकारी के रूप में कर्नाटक फुटबॉल की सेवा की. उन्होंने विभिन्न आयु समूहों में भारतीय राष्ट्रीय टीमों के लिए प्रबंधकीय भूमिकाएं भी निभाईं. कर्नाटक फुटबॉल में, खलील को भूमि अधिग्रहण और केएसएफए के स्वामित्व वाले बैंगलोर फुटबॉल स्टेडियम के निर्माण में किए गए अनुकरणीय कार्य के लिए हमेशा याद किया जाएगा.
 



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top