Uttar Pradesh

फूलों से सजाना है घर…तो यूपी के इस बाजार से करें सुंदर और खुशबूदार फ्लावर्स की खरीदारी, गुलदस्ते भी खास



सत्यम कटियार/फर्रुखाबाद: शादियों के इस सीजन में अगर आप भी फूलों और गुलदस्तों से आकर्षक फ्लॉवर पॉट के जरिए अपने घर को सजाना चाहते हैं तो फर्रूखाबाद के बढ़पुर में हनुमान जी मंदिर के पास फूलों की मार्केट है. जहां पर जतिन कुशवाहा और मां रीता कुशवाहा इस दुकान को चलाते हैं. यहां पर आपको फूलों के गुलदस्ते और फ्लॉवर पॉट जैसे सजावट के सारे सामान मिलता है. घर को सजाने के लिए बेहद कम दामों में आकर्षक और अच्छी फ्लॉवर गुलदस्ता, जयमाला स्टेज, फूलों की चादर और बुके की खरीदारी कर सकते हैं.

इस मार्केट में खरीददारी को दूर-दूर से ग्राहक पहुंचते हैं.आपको इस बाजार में अनेकों प्रकार की प्रजातियों के फूल मिलेंगे. दुकानदार जतिन कुशवाहा ने बताया कि माता रीता कुशवाहा के साथ दुकान चलाते हैं. वही जिले भर से ग्राहक यहां पर पहुंचते हैं. तो उनका एक भरोसा है कि हर जगह की अपेक्षा यहां पर रेट भी कम मिलते हैं और दूसरी ओर कई अच्छी क्वालिटी के फूल भी मिल जाते हैं.

50 हजार की हो जाती है बचतशादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे समय पर फूलों की झालर, जयमाला, स्टेज दूल्हे की गाड़ी के साथ-साथ गुलदस्ते और घरों की सजावट के लिए फूलों की अच्छी खासी बिक्री हो रही है. वही दुकानदार के अनुसार शादियों के सीजन में महीने में 50 से 60 हजार रुपए की बचत हो जाती है. जतिन कुशवाहा ने बताया कि यहां पर ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के फूल मिल जाते हैं. वहीं इस समय पर गुलाब, ग्लाइड, झरबेरा, गुलदाबरी, बेला, पुंदा,रजनीगंधा, गेंदा और गुलाब की सभी प्रजाति के फूल मिलते हैं.

सर्वाधिक इन चीजों की है डिमांड और रेटजिलेभर में सबसे कम हैं इनके रेट. फूलो की चादर, गुलदस्ते, गाड़ी की सजावट, जयमाला स्टेज, और हल्दी सेरेमनी और मेहंदी के साथ ही पूजन के कार्य में किए जाते हैं. ऑर्डर की बुकिंग यहां पर आपको गुलदस्ता 150 रुपए में जयमाला के लिए 600 रुपए में वही दूल्हे की गाड़ी को 800 रुपए में सजाया जाता है.
.Tags: Farrukhabad news, Local18, Uttar pradesh news, WeddingFIRST PUBLISHED : December 4, 2023, 13:07 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top