Health

Food for men’s health Fig raisins and dates bust stamina and sperm count brmp | Food for men’s health: इन पुरुषों के लिए बेहद फायदेमंद हैं यह 3 चीजें, मिलते हैं जरबदस्त लाभ



food for men’s health:  उल्टा सीधा खानपान और गलत लाइफस्टाइल पुरुषों के यौन स्वास्थ्य पर सीधा असर डालती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि गलत आदतों में सुधार नहीं किया गया तो पुरुषों में स्पर्म काउंट तेजी से कम होने लगता है. जिससे फर्टिलिटी पर बहुत असर पड़ता है.
हम देखते हैं कि स्पर्म की क्वालिटी और क्वांटिटी (Sperm quality and quantity) बढ़ाने के लिए लोग तरह-तरह की दवाइयां भी लेते हैं. इसके बाद भी कोई अंतर नहीं आता. ऐसे में आप किशमिश, खजूर और अंजीर का सेवन कर सकते हैं. यह तीनों चीजें पुरुषों की सेहत के लिए जबरदस्त फायदे देती हैं. 
पुरुषों की सेहत के लिए फायदेमंद हैं ये चीजेंइस खबर में आज हम आपके लिए ऐसी तीन चीजों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिनका सेवन पुरुषों की सेहत (men’s health) के लिए बेहद लाभकारी माना गया है. इन चीजों का सेवन करने से यौन समस्याएं खत्म (sexual problems solved) होती हैं और पुरुष घटते स्पर्म काउंट (sperm count) की समस्या से निजात पा सकते हैं.
इन तीन चीजों का सेवन करें पुरुष
1. किशमिश का सेवनकिशमिश का सेवन भी पुरुषों को कई तरह की गंभीर समस्याओं से निजात दिलाती है. किशमिश में विटामिन A की मात्रा बहुत अच्छी होती है, जो पुरुषों की तमाम सैक्सुअल समस्याओं में फायदेमंद होता है. रोज किशमिश का सेवन करने पर पुरुषों का स्पर्म काउंट और स्पर्म क्वलिटी बढ़ती है. इस यौन समस्याएं भी खत्म होती हैं. 
2. खजूर का सेवनजाने माने आयुर्वेद डॉक्टर अबरार मुल्तानी के अनुसार, खजूर को लेकर कई तरह के रिसर्च हुए हैं, जिनमें पता चला है कि खजूर खाने से स्पर्म काउंट और क्वलिटी बढ़ती है और रिप्रोडक्टिव सिस्टम (प्रजनन तंत्र) स्वस्थ रहता है. खजूर में एस्ट्राडिओल और फ्लैवोनॉइड्स नाम के दो प्रमुख कंपाउंड पाये जाते हैं, जो इसे पुरुषों के लिए खास बनाते हैं. 
3. अंजीर का सेवनआयुर्वेद डॉक्टर अबरार मुल्तानी के अनुसार, अंजीर के नियमित सेवन से पुरुषों की फर्टिलिटी बेहतर होती है. स्पर्म काउंट बढ़ता है. अंजीर विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर होता है, लिहाजा यह शरीर को कई तरह की दूसरी बीमारियों से भी दूर रखता है. जो भी पुरुष यौन संबंधी समस्या से जूझ रहे हैं, वो दूध के साथ अंजीर खा सकते हैं.अंजीर का सेवन लंबे समय तक जवां रखने में भी मदद करता है. इसमें मौजूद खनिज पदार्थ और विटामिन्स नए सेल्स को विकसित करते हैं. इससे पुरुषों के चेहरे पर झुर्रियां नहीं आती हैं.
ये भी पढ़ें: How to lose weight: मेथी की चाय घटा देगी Extra fat, वजन भी हो जाएगा कम, बस जान लीजिए सेवन ये तरीका
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 28, 2026

Alankar Agnihotri News Live Update: पहले सड़कों पर हंगामा, फिर बंधक बनाने का आरोप, निलंबित सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने जमकर किया बवाल

Last Updated:January 28, 2026, 07:17 ISTAlankar Agnihotri News Live Update: बरेली के निलंबित सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने…

authorimg
Uttar PradeshJan 28, 2026

UP Weather Live :यूपी में आज मौसम मचाएगा तांडव, होगी झमाझम बारिश, तेज रफ्तार से चलेंगी हवाएं, IMD का अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में मौसम का डबल अटैक देखने को मिलेगा. आज कहीं कोहरा तो कहीं बारिश के छींटे…

Scroll to Top