Health

Follow these four tips of WHO daily to stay away from heart attack diabetes like diseases sscmp | WHO Health Tips: हार्ट अटैक, डायबिटीज जैसी बीमारियों से दूर रहने के लिए डेली फॉलो करें ये चार टिप्स



WHO Health Tips: डायबिटीज वाले मरीजों को दिल या किडनी की समस्याएं हो सकती हैं. कई बार को डायबिटीज ज्यादा होने से शरीर में मल्टीपल ऑर्गन फेलियर हो जाता है और फिर मृत्यु हो जाती है. इसी को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, दुनियाभर में 70% लोगों की मौत हार्ट अटैक, स्ट्रोक, कैंसर, डायबिटीज, फेफड़ों की दिक्कत से होती है. ये सारी बीमारियां तंबाकू का ज्यादा सेवन, फिजिकल एक्टिविटी कम करने, शराब का ज्यादा सेवन और ज्यादा फास्ट फूड खाने से होती हैं. डब्ल्यूएचओ ने कुछ दिन पहले ट्वीट किया था इन बड़ी बीमारियों से लड़ने के लिए चार हेल्थ टिप्स बताए थे. आइए जानते हैं क्या हैं वो 4 हेल्दी टिप्स.
नमक और चीनीडब्ल्यूएचओ के अनुसार, एक दिन 1 चम्मच से ज्यादा नमक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. नमक वाले सॉस, सोया सॉस जैसे मसालेदार सॉस का इस्तेमाल से बचना चाहिए. नमक की जगह आप सूखी हरी पत्तियां और मसालों का इस्तेमाल करना चाहिए. वहीं, एक दिन में 12 चम्मच से ज्यादा चीनी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. डब्ल्यूएचओ ने बताया कि 2 साल से कम उम्र के बच्चों के खाने में चीनी और नमक का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए.
ट्रांस और सैचुरेटेड फैटआपको कम फैट वाले दूध या दूध की बनी चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए. साथ ही, बीकन और सोसेज जैसे मीट का इस्तेमाल भी कम करना चाहिए. आपको ज्यादा ऑयली खाने से भी दूर रहना चाहिए.
बैलेंस डाइटआपको रोजाना एक बैलेंस डाइट फॉलो करनी चाहिए. हरी ताजी सब्जियों और फलों को अपनी डाइट में शामिल करें. इसके साथ ही, आप नॉन वेजीटेरियन हैं तो खाने में मीट, फिश और अंडों का भी सेवन कर सकते हैं.
सॉफ्ट ड्रिंक और शराब न पीएंसॉफ्ट ड्रिंक (कोल्ड ड्रिंक), मसालेदार ड्रिंक, कॉफी आदि चीजों में चीनी की मात्रा अधिक होती है. इसलिए ऐसी चीजों को कभी नहीं लेनी चाहिए. शराब का सेवन छोड़ दें. ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

Julio Cesar Soto Renteria
HollywoodNov 5, 2025

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया लॉस एंजिल्स डांस सीन में रेग्गेटोन ला रहे हैं – हॉलीवुड लाइफ

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया, मेक्सिको सिटी के एक नृतक और नृत्य निर्देशक हैं, जो लॉस एंजिल्स के पेशेवर…

authorimg
2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top