मेरठ: पीसीएस प्री एग्जाम क्लियर करने वाले युवाओं के लिए एक नई चुनौती आ गई है, जो कि मेन एग्जाम की तैयारी करना है। इन सभी युवाओं के मन में यही सवाल है कि वह किस तरह से तैयारी करें जिससे उनका सपना पूरा हो जाए। इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखते हुए, हमने वर्तमान समय में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के तौर पर कार्य कर रही मान्या चतुर्वेदी से खास बातचीत की, जिन्होंने युवाओं को कई टिप्स दिए।
कॉन्सेप्ट पर करें विशेष तौर पर फोकस
मान्या चतुर्वेदी ने बताया कि जिन युवाओं ने पीसीएस प्री एग्जाम पास कर लिया है, वह सभी युवा अपने कॉन्सेप्ट विषय पर विशेष तौर पर फोकस करते हुए निरंतर टाइम मैनेजमेंट के माध्यम से तैयारी करें। उन्होंने कहा कि अक्सर देखने को मिलता है कि कई बार युवा राइटिंग पर विशेष तौर पर फोकस करते हुए आगे बढ़ते हैं और फिर न्यूज पेपर सहित किताबों से दूर हो जाते हैं। ऐसे सभी युवा राइटिंग के साथ ही कंटिन्यू न्यूज पेपर में भी फोकस करते रहें, जिससे उन्हें देश के साथ-साथ विदेश में हो रही प्रत्येक घटना के बारे में जानकारी हो।
हिंदी पर भी रखें विशेष ध्यान
उन्होंने बताया कि युवा हिंदी के पेपर में भी विशेष तौर पर ध्यान केंद्रित करते हुए तैयारी करें, क्योंकि हिंदी एक ऐसा विषय होता है, जिसमें स्कोरिंग करने में काफी मदद मिलती है। ऐसे में जिस उद्देश्य से वह तैयारी कर रहे हैं, वह उनका सपना पूरा हो जाएगा। इसी के साथ उन्होंने बताया कि एथिक्स पर भी विशेष तौर पर फोकस करते हुए आगे बढ़ें।
पेपर के बाद इंटरव्यू की करें तैयारी
उन्होंने बताया कि मेन एग्जाम के पश्चात भी पॉजिटिव थिंकिंग के साथ आगे इंटरव्यू की तैयारी शुरू करें। साथ ही एग्जाम के लिए भी आप कंटिन्यू तैयारी करते रहें, क्योंकि इसके माध्यम से आपको भविष्य में काफी मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि हालांकि आपके मन में यह सवाल ना आए कि पास नहीं हो पाएंगे, बल्कि आप भविष्य में किस तरह से बेहतर स्कोरिंग कर सकते हैं, उसको लेकर भी ध्यान केंद्रित रखें।
वर्तमान समय में जो फाइव और सिक्स नंबर को पेपर में जोड़ा गया है, उन पर विशेष ध्यान दें। साथ ही किसी भी पेपर को इग्नोर करते हुए ना चलें, बल्कि सभी पेपर की लिमिटेड सोर्स के साथ अच्छे से तैयारी करें। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रतिदिन पांच आंसर लिखने की प्रैक्टिस निरंतर जारी रखें, उससे काफी मदद मिलती है।

