Uttar Pradesh

fm center not able to shine the talent of amethi youngsters know reason – News18 हिंदी



आदित्य कृष्ण/ अमेठी: यूपी के अमेठी में लाखों रुपए खर्च कर बनाया गया एफएम सेंटर महज रिले केंद्र बनकर रह गया है. इस एफएम सेंटर पर स्टूडियो ना होने के कारण केंद्र में लोकल के कार्यक्रमों का प्रसारण नहीं हो पा रहा है. तो वहीं युवाओं की प्रतिभा भी नहीं निखर पा रही है. अब ऐसे में युवा इस बात की चाह रख रहे हैं कि इस केंद्र पर स्टूडियो की शुरुआत की जाए. जिससे उनके प्रतिभाएं जन-जन तक पहुंच सके. फिलहाल केन्द्र के अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए पत्राचार किया जा रहा है जैसे ही कुछ निर्देश मिलता है तुरंत यहां पर स्टूडियो की व्यवस्था की जाएगीं

दरासल जनपद अमेठी के गौरीगंज तहसील के रंजितवापुर गांव में आकाशवाणी का एफएम केंद्र बना है. 2019 से इसकी शुरुआत की गई थी और लाखों रुपए खर्च कर अत्याधुनिक ट्रांसमीटर लगाए गए थे जब यह एफएम सेंटर खुला था तो लोगों को काफी उम्मीदें थी कि यहां पर स्टूडियो भी खुलेगा और जन-जन तक हर कार्यक्रमों की बात रेडियो के इस केंद्र के माध्यम से पहुंच सकेगी, लेकिन गांव में बना एफएम सेंटर सिर्फ रिले केंद्र बनकर रह गया है. अब ऐसे में स्थानीय लोग भी एफएम सुनने में अपनी रुचि नहीं ले रहे हैं.

सुविधाओं को बढानें की थी प्लानिंगपूरे संसदीय क्षेत्र में लोक कलाओं और युवाओं की प्रतिभाओं को पूरे संसदीय क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए यहां एफएम केन्द्र खुला था, लेकिन इस केन्द्र पर अब स्टूडियो की मांग की जा रही है. गांव में भूमि चिन्हाकन के बाद लाखों रुपए खर्च कर बनाया गया. आकाशवाणी केंद्र स्टूडियो के अभाव में स्थानीय प्रतिभाओं की प्रतिभा को नहीं निखार पा रहा है.

नहीं प्रसारित होते लोकल कार्यक्रमआपको बताते हैं की आकाशवाणी केंद्र पर स्टूडियो ना होने से लोकल कार्यक्रम नहीं हो पा रहे हैं. इसके साथ ही जिले में होने वाले कार्यक्रम जिसमें यातायात जागरूकता स्कूल चलो अभियान स्वच्छता और जागरूकता कार्यक्रमों को स्टूडियो ना होने के कारण प्रसारित नहीं किया जा रहा है. हैरानी की बात तो ये है कि लोकगीत युवा वाणी और आदि कार्यक्रमों में अपनी रुचि रखने वाले युवाओं को भी मौका नहीं मिल पा रहा.

सुविधाओं को बढ़ाने की मांगलोकगीत और संगीत में अपने रुचि रखने वाले प्रदीप बताते हैं कि जब इतने रुपए खर्च कर केंद्र बनाया गया है तो यहां पर स्टूडियो की भी शुरुआत होनी चाहिए. स्टूडियो ना होने से यहां पर युवाओं की प्रतिभा नहीं निखर पा रही है उन्हें मौका नहीं मिल पा रहा है. सबको इसके लिए दिल्ली मुंबई और अन्य बड़े शहरों में जाकर अपनी प्रतिभाएं दिखानी पड़ रही हैं.

यहां होगी स्टूडियो की शुरुआतयहां स्थानीय स्तर पर जब स्टूडियो की शुरुआत हो जाएंगी तो युवाओं को मौका मिलेगा. वहीं आकाशवाणी केंद्र के इंजीनियर रवि शंकर श्रीवास्तव ने बताया कि यहां पर स्टूडियो नहीं है आम जनता ने स्टूडियो की मांग की है. इसके लिए शासन स्तर से पत्राचार किया गया है. स्टूडियो ना होने से यहां पर लोकल कार्यक्रम प्रसारित नहीं हो पाते हैं. इसके लिए शासन से डिमांड की गई है जैसे ही शासन स्तर से कुछ आदेश आता है तुरंत यहां पर स्टूडियो की शुरुआत की जाएगी.
.Tags: Amethi news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : September 27, 2023, 23:02 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

आजमगढ़ पुलिस एनकाउंटर: एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी वाकिफ को पहुंचाया यमलोक, आजमगढ़ मुठभेड़ में किया ढेर, इन मामलों में था वांछित

आजमगढ़ में यूपी एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी बदमाश वाकिफ को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. वाकिफ…

Typhoon Kalmaegi Batters Vietnam; Death Toll Nears 200 in Philippines
Top StoriesNov 7, 2025

तूफान कलमेगी ने वियतनाम को नुकसान पहुंचाया है; फिलीपींस में मृत्यु संख्या 200 के करीब हो गई है

हानोई: वियतनाम के तटीय क्षेत्रों में शुक्रवार को तूफान कलमैगी के विनाशकारी हवाओं और भारी बारिश से होने…

Scroll to Top