Flu vaccine reduce risk of stroke: स्ट्रोक के मरीजों के लिए एक अच्छी खबर है. खबरों के मुताबिक फ्लू का टीका लगवाने से स्ट्रोक का खतरा कम हो सकता है. सीधे शब्दों में कहें तो अब स्ट्रोक के मरीज हेल्दी रहने के लिए फ्लू का टीका ले सकते हैं. वहीं, सामान्य लोग भी स्ट्रोक के खतरे को कम करने के लिए फ्लू का टीका लगवा सकते हैं. इस मामले पर पहले भी कई रिसर्च हो चुके हैं, लेकिन एक लेटेस्ट रिसर्च में दावा किया गया है कि फ्लू का टीका लेने से स्ट्रोक का खतरा काफी कम हो जाता है. आइए जानते हैं इस रिसर्च के बारे में सबकुछ.
अमेरिकन एकेडमी ऑफ न्यूरोलॉजी जर्नल्स में प्रकाशित एक रिसर्च में दावा किया गया है कि फ्लू होने से स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है. इस विषय पर गहन रिसर्च चल रहा है. शुरुआती चरण में यह निष्कर्ष निकाला गया है कि फ्लू के कारण स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है. लेकिन अगर फ्लू का टीका लेते हैं, तो स्ट्रोक का खतरा कम हो सकता है. इस रिसर्च में स्पेन के एक हेल्थ केयर डेटा पर गहन शोध किया गया. इसमें वे लोग शामिल थे जिनकी उम्र कम से कम 40 साल थी और जिन्हें 14 साल की उम्र में पहला स्ट्रोक हुआ था.
शोधकर्ताओं को क्या मिला?स्ट्रोक वाले प्रत्येक व्यक्ति की तुलना एक ही उम्र और जेंडर के पांच लोगों से की गई. 14,322 लोग ऐसे थे जिन्हें स्ट्रोक था और 71,610 लोग जिन्हें स्ट्रोक नहीं था. शोधकर्ताओं ने तब देखा कि जिन लोगों को स्ट्रोक हुआ था, उनमें से कुल 41.4 प्रतिशत ने फ्लू का टीका लिया था, जबकि 40.5% ऐसे थे, जिन्हें कभी दिल का दौरा नहीं पड़ा था.
दिल का दौरा पड़ने की संभावना कितनी कम है?जिन लोगों को फ्लू का टीका मिला था, उनकी उम्र अधिक थी. उन लोगों का ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल लेवल भी हाई था, जिससे उन्हें स्ट्रोक होने की अधिक संभावना थी. फिर जब शोधकर्ताओं ने पाया कि फ्लू का टीका लेने वालों को दिल का दौरा पड़ने की संभावना 12 प्रतिशत कम थी.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

Netizens Hailed Vijay Varma; Say he’s the romantic hero we needed
Vijay Varma is one of kind actor who’s often celebrated for his intense, grey, and layered characters, has…