Uttar Pradesh

Flowers holi celebrated in radharaman temple of pilibhit like vrindavan



रिपोर्ट – सृजित अवस्थी

पीलीभीत. पीलीभीत शहर के चौक इलाके में स्थित राधारमण मंदिर में फूलों की होली उत्सव का आयोजन किया गया. यह आयोजन हूबहू वृंदावन की तर्ज पर किया गया. इस मंदिर में यह परंपरा दशकों पुरानी है. श्री राधारमण मंदिर में लगे शिलालेख के अनुसार, सन 1796 ( विक्रम संवत 1853 ) में पीलीभीत के साहू परिवार ने वृंदावन की तर्ज पर पीलीभीत में इस मंदिर की स्थापना कराई थी. वृंदावन के राधारमण मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले परिवार के ही सदस्य पीलीभीत के इस मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं.

इस मौके पर शहर के साथ ही साथ दूरदराज के इलाकों से आए तमाम श्रद्धालु पहले मंदिर परिसर में भजन कीर्तन करते हैं. इसके बाद फूलों व टेसू के फूलों से बने गुलाल से होली खेली जाती है. जानकारों की मानें तो पीलीभीत के इस मंदिर की परंपरा कई दशकों पुरानी है. वहीं, जो कृष्ण भक्त होली के मौके पर वृंदावन जाकर उत्सव में शरीक नहीं हो पाते वे इस मंदिर में होली मनाते हैं.

पीलीभीत में कीजिए श्री राधारमण के दर्शनआम तौर पर ब्रज में स्थित तमाम पौराणिक मंदिरों में खासी भीड़ देखने को मिलती है. ऐसे में कई श्रद्धालु इन मंदिरों के दर्शन नहीं कर पाते. अगर आप वृंदावन या ब्रज नहीं जा पा रहे हैं, तो आप पीलीभीत में स्थित श्री राधारमण मंदिर में जाकर भी यह दर्शन लाभ ले सकते हैं. इसके लिए आपको पीलीभीत शहर के चौक इलाके में जाना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Holi, Holi celebration, Holi festival, Pilibhit newsFIRST PUBLISHED : March 06, 2023, 19:12 IST



Source link

You Missed

google-color.svg
Uttar PradeshDec 21, 2025

IIT कानपुर की मदद से आयुष ऐप लॉन्च करेगी यूपी सरकार, इससे आपको क्या होगा फायदा, जानें काम की बात

लखनऊ: प्रदेश में आयुष चिकित्सा पद्धतियों को नई पहचान दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया जा…

Scroll to Top